Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Upcoming IPO: निवेशकों को मिलेगा शानदार मौका लॉन्च होंगे ये IPO..!

Upcoming IPOs Next Week: 11 Upcoming IPO: आगामी 11 आईपीओ की सूची, शेयरहोल्डर कैटेगरी में बढ़ जाएगा अलॉटमेंट में का चांस

Upcoming IPO: शेयर बाजार में भी निवेश का नया दौर शुरू हो गया है। पिछले कुछ हफ्तों में कई कंपनियों ने अपने IPO पेश किए हैं, और आने वाला सप्ताह भी निवेशकों के लिए रोमांचक रहने वाला है। क्योंकि लगभग 10 से अधिक कंपनियां स्टॉक मार्केट में प्रवेश करने की तैयारी में हैं, जिससे निवेशकों के पास पूंजी लगाने के कई विकल्प उपलब्ध होंगे।

मेनबोर्ड पर होगी बड़ी शुरुआत इस हफ्ते मेनबोर्ड पर कुछ प्रमुख कंपनियों का आगाज होगा। इनमें सबसे पहले 23 जुलाई को बाजार में Indicube Spaces और GNG Electronics के IPO शुरू होंगे। Brigade Hotel Ventures 24 जुलाई को और Shanti Gold International 25 जुलाई को अपने शेयरों को पेश करेगी।

इसे भी पढ़ें:  Stock Market Today: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का मौका, आज इन 5 स्टॉक्स में रहेगा एक्शन

कुछ प्रमुख IPOs पर एक नजर (Upcoming IPO)

Indicube Spaces IPO: यह एक रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी है। इसका आईपीओ साइज करीब 700 करोड़ रुपये का है, जिसमें 650 करोड़ का नया इश्यू और 50 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इसकी कीमत ₹225-₹237 प्रति शेयर तय की गई है।

GNG Electronics IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में काम करने वाली यह कंपनी 460 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। इसमें 400 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 60 करोड़ का OFS शामिल है।

Brigade Hotel Ventures IPO: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की इस बड़ी कंपनी का इश्यू आकार 759.60 करोड़ रुपये का है। प्राइस बैंड जल्द घोषित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Gold and Silver Price Increase : सोना और चांदी ने निवेशकों को दिया छप्पर फाड़कर रिटर्न, ईरान-इजरायल टेंशन के बीच मिला नया टारगेट

Shanti Gold International IPO: इस कंपनी का पूरा आईपीओ नया इश्यू होगा, जिसमें 1.80 करोड़ से ज्यादा शेयर जारी होंगे। कोई OFS नहीं है।

Savvy Infra IPO: यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करती है। इसका प्राइस बैंड ₹114-₹120 के बीच है।

Swastik Castles IPO: एल्युमिनियम कास्टिंग इंडस्ट्री से जुड़ी यह कंपनी ₹65 प्रति शेयर की कीमत पर अपना इश्यू ला रही है।

इन SME कंपनियों की खासियत यह है कि इनमें निवेशकों को छोटे साइज का निवेश करने का मौका मिलेगा, जो कम पूंजी वाले निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now