Attack on MLA Vivek Sharma: कुटलैहड़ के नव नियुक्त विधायक विवेक शर्मा की गाड़ी पर बाइक सवार शरारती तत्वों ने हमला (Attack on MLA Vivek Sharma) कर दिया। इस हमले में विधायक बाल-बाल बच गए, जबकि बदमाशों ने लोहे की रॉड से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। हमलावर बाइक सवार दोनों शातिर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं।
गुरुवार की देर शाम, विधायक विवेक शर्मा जालंधर से अपने घर कुटलैहड़ लौट रहे थे। होशियारपुर शहर से निकलते ही, उनकी गाड़ी का पीछा करने लगे दो युवक उनकी गाड़ी के पास आए। आरोपितों ने अपनी बाइक को उनकी गाड़ी के सामने लगा दिया और एक युवक ने बाइक से उतरकर गाड़ी के पिछले शीशे पर (Attack on MLA Vivek Sharma) लोहे की रॉड मारी, जिससे शीशे टूट गए।
पुलिस की कार्रवाई:(Attack on MLA Vivek Sharma)
विधायक के चालक ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे चकमा देकर फरार हो गए। विधायक विवेक शर्मा ने इस मामले की शिकायत होशियारपुर पुलिस के पास दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू कर दी है।
क्या बोले विधायक विवेक शर्मा (Attack on MLA Vivek Sharma)
विवेक शर्मा ने कहा कि वह शाम को जालंधर से घर लौट रहे थे जब बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया। इस हमले में वे सुरक्षित हैं और होशियारपुर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।
- Attack on MLA Vivek Sharma: कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा की गाड़ी पर हमला: बाइक सवार बदमाशों ने तोड़े शीशे,
- Shimla Crime: पोक्सो एक्ट के आरोपी को 20 साल की जेल और 20 हजार रुपये जुर्माना!
- Follow Kar Lo Yaar Trailer: ऊर्फी जावेद स्टारर अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज़, फॉलो कर लो यार का नो-होल्ड्स-बार्ड ट्रेलर रिलीज़!