Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

12th Fail Special Screening: Rashi Khanna से लेकर Zakir Khan तक, इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां हुई शामिल

12th Fail Special Screening

पूजा मिश्रा |
12th Fail Special Screening: 12वीं फेल टीम ने अपनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए इंडस्ट्री के कुछ मित्रों और सहकर्मियों की मेजबानी की। मेधा शंकर, जो मैसी के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, उन्हें बेहद खूबसूरत बेज रंग की साड़ी पहने देखा गया। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा संगीतकार अनु मलिक के साथ नजर आए।

विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर अपने बेबी बंप के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेता अनंत जोशी, जिन्हें आखिरी बार कथल में देखा गया था, वह भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री राशि खन्ना भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं वह फ्लोरल कट-आउट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रैपर रफ़्तार और संगीतकार गिरीश नाकोद शटरबग्स के लिए पोज़ देते हुए नजर आए। स्क्रीनिंग में स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान भी नजर आए।

इसे भी पढ़ें:  Allu Arjun Birthday: जानिए Allu Arjun ने कैसे किया साढ़े तीन हजार की सैलरी से 460 करोड़ नेट वर्थ का सफर

विशेष स्क्रीनिंग (12th Fail Special Screening) के अलावा, 12वीं फेल का मीडिया और आलोचकों द्वारा बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ स्वागत किया गया। जिस किसी ने भी यह फिल्म देखी वह इसकी प्रशंसा करना बंद नहीं किया। वे सभी फिल्म के विषय और विक्रांत मैसी के टॉप स्तरीय अभिनय की प्रशंसा कर रहे हैं, जिन्होंने मुख्य किरदार मनोज शर्मा के रूप में फिल्म में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

सच्ची कहानी पर आधारित 12वीं फेल उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो UPSC प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से आगे निकल जाता है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत न हारने और फिर से शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करता है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

इसे भी पढ़ें:  Season 2 of Half CA announced: पंचायत S3" और "कोटा फैक्ट्री S3" की सफलता के बाद TVF ने किया "हाफ CA" S2 का ऐलान!

12th Fail Special Screening

Prime Video की मनोरंजन से भरपूर क्राइम-डिटेक्टिव ड्रामा सीरिज ‘P.I. Meena’ 3 नवंबर से दुनियाभर में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार

पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम की स्पेशल कमेंट्री के साथ सामने आया ताकेशी कैसल का मस्ती भरा टीज़र, 2 नवंबर से होगा स्ट्रीम

हंसी, रोमांस, और मिस्ट्री तक.. इस Festive Season में Prime Video का फेस्टिव लाइन-अप है धमकेदार, देखिए ये 11 फिल्में और शोज

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल