Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sunny Leone के साथ शानदार केमिस्ट्री में दिखें Abhishek Singh! ‘THIRD PARTY’ के लिए बने सिंगर, लेखक और कंपोजर, देखिए गाना !

Sunny Leone के साथ शानदार केमिस्ट्री में दिखें Abhishek Singh! 'THIRD PARTY' के लिए बने सिंगर, लेखक और कंपोजर, देखिए गाना !

पूजा मिश्रा |
आईएएस से अभिनेता बने अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) मनोरंजन की दुनिया के सबसे होनहार और महत्वाकांक्षी नामों में से एक हैं। दिल्ली क्राइम वेब सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस ने लोगों पर एक गहरी छाप छोड़ी हैं। अभिषेक ने कई हिट म्यूजिक वीडियोज जैसे ‘याद आती है’ और ‘काली काली जुल्फो के’ में लीड रोल प्ले करके लोगों के दिलों को जीचा है। अब आईएएस से अभिनेता बने अभिनेता एक और म्यूजिक वीडियो ‘थर्ड पार्टी’ (THIRD PARTY) के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ी सनी लियोन के साथ बनी हैं।

इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके बोल खुद अभिषेक सिंह ने लिखे हैं और गाने को अपनी आवाज दी हैं और कंपोजिशन भी उन्हीं का हैं। ऐसे में यह वास्तव में अभिषेक के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उन्होंने गाने के लिए गायक, गीतकार और संगीतकार के रूप में अपना योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Famous Director: एड की दुनिया से बड़े पर्दे तक, इन डायरेक्टर्स ने मचाया धमाल..!

वहीं इस गाने के पीछे के विचार के बारे में बात करते हुए, अभिषेक सिंह ने कहा, “हर बार जब मैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता था, वो मुझसे कहते थे कि हम साथ में पार्टी करेंगे, यह हमारी एक्सक्लूसिव पार्टी होगी और कोई भी थर्ड पार्टी (आउटसाइडर) इसमें शामिल नही होगी। इस पर बेस्ड थीम पर पहले भी बात नहीं हुई है, और मुझे उम्मीद है कि यह आज के युवाओं के साथ मेल खाएगा।”

इस पार्टी ट्रैक के लिए अभिषेक सिंह ने प्रमुख म्यूजिक लेबल टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाया है।

YouTube video player

Sunny Leone, Abhishek Singh, THIRD PARTY

Sunny Deol ने Lahore 1947 के लिए आमिर खान के साथ हाथ मिलाने के बारे में की बात! जाने क्या कहा

इसे भी पढ़ें:  कॉमेडी में नए सितारों को मौका देंगे Ashish Chanchlani, नए टैलेंट को किया पेश..!
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment