Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba News: चंबा जिला में लंबित इंतकाल व तकसीमों के मामलों का किया जाएगा निपटारा

Chamba News

चंबा|
Chamba News: जिला राजस्व अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सरकार द्वारा निर्धारित 04 और 05 जनवरी को पुनः राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुनःराजस्व लोक अदालत सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित कर जिला में लंबित इंतकाल व तकसीमों के मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तहसील व उप तहसील पर कार्यरत सहायक समाहर्ता प्रथम और द्वितीय श्रेणी के निपटाए गए मामलों को सरकार को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

उन्होंने लंबित इंतकालों के संबंध हितधारकों से आह्वान किया है कि निर्धारित स्थान और समय पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 04 जनवरी को कानूनगो भवन गुदियाल स्थित बरौर व पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी, 05 जनवरी को पटवार भवन चंबा -1 व पटवार भवन हरिपुर में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  डलहौजी विधानसभा को PMGSY की तेह्त मिलेगा 50 करोड़

उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 04 दिसम्बर को पटवार भवन औराफाटी व पटवार भवन भरमौर जबकि 05 दिसम्बर को पटवार भवन पंजसेई व प्रंघाला में इंतकाल व तकसीम की जायेगी। इसी तरह तहसील होली के तहत 04 जनवरी को पटवार भवन साह स्थित डल्ली व 05 जनवरी को तहसील कार्यालय होली में भी इंतकाल और तकसीमें की जायेगी।

इसी तरह तहसील भटियात के तहत 04 जनवरी को तहसील कार्यालय भटियात व पटवार भवन गाहर और 05 जनवरी को पटवार भवन केलन व पटवार भवन कुडी में लंबित इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे। इसी तरह तहसील काकीरा के तहत 4 जनवरी को पटवार भवन तारागढ़ व 05 जनवरी को पटवार भवन काकीरा,तथा तहसील सिहुंता के अंतर्गत 04 जनवरी को पटवार भवन समोट व नलोह तथा 05 जनवरी को पटवार भवन काकीरा और कथेट इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  जिला चंबा में 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द

उन्होंने ने बताया कि तहसील चुराह के अंतर्गत 04 जनवरी को कानूनगो भवन तीसा स्थित भंजराडू और 05 जनवरी को कानूगो भवन थल्ली में तकसीम और इंतकाल होंगे। इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 04 जनवरी को तहसील कार्यालय सलूणी व पटवार भवन किहार तथा 5 जनवरी को पटवार भवन डियुर और तहसील कार्यालय सलूणी उक्त मामलों का निपटारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तहसील डलहौजी के अंतर्गत 04 जनवरी पटवार भवन भटोली स्थित देवीदेहरा व 5 जनवरी को पटवार भवन बनीखेत, इसी तरह तहसील पांगी के तहत 4 जनवरी को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड और 5 जनवरी को लोक निर्माण विश्राम गृह साच में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि उप तहसील स्तर पर 04 और 05 जनवरी को उप तहसील कार्यालय पुखरी, धरवाला, भलेई और तेलका में ही इंतकाल और तकसीमों का निपटारा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Earthquake in Chamba: चंबा में भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता

Maternity Benefit Act : हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रेग्नेंट महिलाओं को आवश्यक सहायता और सुविधाएं प्रदान करने का दिया निर्देश

Himachal News: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, हिमाचल में एक जनवरी 2024 से सरकारी विभाग नहीं खरीदेंगे डीजल-पैट्रोल वाहन

BREAKING NEWS: डीजीपी और कारोबारी विवाद: हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, DGP-SP कांगड़ा को पदमुक्त करने के आदेश

Chamba News: HRTC बस में सवार 2 लोगों से पकड़ी 663 ग्राम चरस

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment