Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IAF Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना में महिला-पुरुष अग्निवीर भर्ती के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन!

IAF Agniveer Recruitment 2024: वायु सेना में अग्निवीर के लिए 27 जुलाई से 17 अगस्त तक करे पंजीकरण

करियर डेस्क |
IAF Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महिला एवं पुरुष अग्निवीरों की भर्ती के लिए 17 जनवरी से 6 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

एयरमैन सिलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए पात्र (अविवाहित) महिला एवं पुरुष उम्मीदवार वेब पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

यह पंजीकरण 17 जनवरी, 2024 सुबह 11 बजे से लेकर 6 फरवरी, 2024 रात 11 बजे तक किया जा सकता है। 2 जनवरी, 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007 तक जन्मे महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवाओं की ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च से आरंभ होगी।

इसे भी पढ़ें:  डिजिटल मार्केटिंग से व्यापार में कैसे मिले कामयाबी ?

विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि IAF Agniveer Recruitment 2024 के लिए गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय सहित कुल 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास उम्मीदवार इसके लिए पात्र होंगे।

50 प्रतिशत अंकों के साथ वोकेशनल कोर्स करने वाले युवा भी अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए पात्र होंगे। साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ बारहवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि IAF Agniveer Recruitment 2024 के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 550 रुपये जमा जीएसटी होगा। विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने पात्र एवं इच्छुक युवाओं से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।

Maruti Wagon R Specification and Features: नए अवतार के साथ आई Maruti की ये धाँसू कार, जानिए कब होंगी लॉन्च

इसे भी पढ़ें:  UP Govt Jobs 2024 : UP Police में निकली SI और ASI की बंपर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन

Budget Session 2024 : संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक, इस दिन पेश होगा बजट

Himachal के 56 अस्पतालों में शुरू की जाएगी स्वास्थ्य सूचना प्रबन्धन प्रणाली

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment