Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Heat Wave Side Effects: हीट वेव हो सकती है जानलेवा..!, होमियोपैथी से करे बचाव के उपाय

Heat Wave Side Effects: हीट वेव हो सकती है जानलेवा..!, होमियोपैथी से करे बचाव के उपाय

Heat Wave Side Effects: गर्मी ने प्रचण्ड रूप दिखाना शुरू कर दिया है और मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में भीषण हीट वेव ( Heat Wave ) से बचने की सलाह दी हैं। बता दें की तापमान बढ़ने से देश के कई हिस्सों में लू चलने लगी है, और पारा 40 डिग्री क्रॉस कर रहा है। अगर हीट वेव के प्रति लापरबाही बरती तो यह जानलेवा साबित हो सकती है।

देश में हर साल हीट वेव से सैंकड़ों कामगार और मेहनतकश लोग अपनी बहुमूल्य जिंदगियाँ गवाँ देते हैं, क्योंकि या तो वह इसके प्रति लपरवाह रहते है और दूसरे उन्हें समय पर उपचार भी नहीं मिल पाता।

दरअसल हमारे शरीर में ताप नियंत्रण की एक निश्चित व्यवस्था होती है और हीट वेव  ( Heat Wave ) के कारण तापमान के ऊपर जाने पर शरीर का ताप नियंत्रण ध्वस्त हो जाता है। जिससे शरीर का कोई भी तंत्र दुष्प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता, जिसके कारण मनुष्य अनेकानेक व्याधियों से जूझता है। इसलिए हमें पहले से ही सजग और तैयार रहना होगा।

गर्मियों में हीट वेव ( Heat Wave Side Effects) के दौरान धूप गर्मी और लू से मानव शरीर पर पड़ने वाली निम्नलिखित दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। 

1- जल अल्पता (डिहाईड्रेशन)।
2- हाथ, पैर अथवा पूरे शरीर में जलन।
3- तेज अनियंत्रित शारीरिक तापमान (ज्वर)।
4- असह्य सर दर्द और चक्कर आना।
5- सोचने समझने की क्षमता घट जाना।
6- अत्यंत कमजोरी और मानसिक तनाव महसूस करना।
7- सनबर्न, अर्टीकेरिया, घमौरियों और फोड़े- फुंसियों का निकलना।
8- फूड प्वाइजनिंग, आंन्त्र-शोथ, पेट दर्द एवं उल्टी दस्त का लगना।
9- बेहोशी आना, अकबक करना।
10-रक्त अल्पता, पैरों में सूजन एवं लोकोमोटर अटेक्सिया।
11- पेशाब में कमी, जलन अथवा जल्दी-जल्दी होना।
12- तेज धूप के कारण आंखों में जलन और लाली।
13- लू लगना, इत्यादि।

इसे भी पढ़ें:  Winter Health Tips: ठंड में दिन की नींद को कहें ना, फिट रहने के लिए अपनाएं ये खास डाइट प्लान

Heat Wave से कैसे करें बचाव 

किसी भी रोग की चिकित्सा से कहीं ज्यादा आवश्यक एवं अनुकूल अवस्था है उससे बचाव कर लेना। धूप, लू और गर्मी के दुष्प्रभाव से कुछ निम्न पूर्व प्रक्रियाएं अपना कर बचा जा सकता है–

1- अधिक से अधिक पानी पिएं ताकि शरीर में जल की मात्रा कम न होने पाए।
2- धूप में जाना आवश्यक हो तो मोटे सूती कपड़ों का प्रयोग करें एवं सर और चेहरे को तौलिया आदि से ढक कर निकलें।
3- आंखों पर धूप का चश्मा लगाकर निकलें।
4- नीबू, संतरा, तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, बेल जैसे मौसमी फलों का सेवन करें।
5- चना जौ का सत्तू, आम पुदीने की चटनी, छाछ और लस्सी ,जीरा सौंफ का पानी ,प्याज, गुड़ का शरबत और आम का पन्ना धूप गर्मी और लू से बचाव के लिए अत्यंत कारगर हैं।
6- ताजी हरी सब्जियों का सेवन करें, नॉनवेज से भरसक बचें, अत्यधिक आयली और मसालेदार भोजन का प्रयोग संयमित होकर करें।
7- फास्ट फूड एवं कोल्ड ड्रिंक का कम से कम प्रयोग करें।
8 – तापमान में अचानक और असंतुलित परिवर्तन बिना धूप में गए लू का कारण बन सकता है। इसलिए ए.सी.से निकलते और अंदर जाते समय इस बात का ध्यान रखिए।
10-दिन में कई बार चेहरे को ठंडा पानी से छीटा मार कर धोया जाय।

इसे भी पढ़ें:  Bridal Beauty Tips: दुल्हन के हाथों और नाखूनों के लिए शहनाज़ हुसैन के खास सौंदर्य टिप्स!

Heat Wave से बचाव की होमियोपैथिक औषधियां 

लू, धूप, गर्मी से बचाव की प्रमुख होम्योपैथिक औषधि है-

नेट्रम कार्ब 200

गर्मी के दिनों में बाहर निकलते समय इसका एक खुराक लेना उपयोगी रहेगा।

लाक्षणिक चिकित्सा :

डॉक्टर एम डी सिंह के मुताबिक होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में धूप लू  ( Heat Wave) और गर्मी से होने वाली अनेक व्याधियों की चिकित्सा के लिए अलग-अलग कारगर औषधियां उपलब्ध हैं जिनमें अर्निका माण्ट,एलियम सिपा,एपिस मेल, बेलाडोना, ब्रायोनिया, ब्यूफो राना, आर्क्टियम लैप्पा, अर्जेंटम नाइट्रिकम, कोलोसिन्थ, कैंथेरिस, इपिकाक, स्ट्रेमोनियम, यूपेटोरियम पर्फ, यूफ्रेशिया, जेलसीमियम, ग्लोनोइन, लैकेसिस, नेट्रम म्यूर, नेट्रम कार्ब, नक्स वोमिका, फास्फोरस, पल्साटिला, रोबीनिया, सीपिया ,सल्फर, वेरेट्रम एल्ब, जिंकम मेटालिकम इत्यादि।

आप इन दवाइयों को बचाव के लिए अपने घर पर खरीद कर रख सकते हैं, ताकि आपके पास तत्काल दवाई उपलब्ध हो क्योंकि यह सभी दवाइयाँ किसी भी होमियोपैथी स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Liver Health Tips: लिवर की सेहत घर पर पता करने के लिए डॉ. सरीन ने बताया ये टिप्स, जानिए  बिना टेस्ट के कैसे पता लगेगा?

Protection from Heat Wave: लेकिन आप इनका उपयोग स्वयं न करें बल्कि इनका उपयोग नज़दीकी होमियोपैथिक चिकित्सक की सलाह से ही करें। अगर आपके नज़दीक होम्योपैथिक चिक्त्सिक नहीं है या उसकी उपलब्धता नहीं है तो ऐसे में आप सरकारी हेल्पलाइन का सहारा ले सकते हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल