Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Suzlon Share Price Today: सुजलोन के शेयरों में आई गिरावट, 1.47% लुढ़का भाव

Suzlon Share Price Today: सुजलोन के शेयरों में आई गिरावट, 1.47% लुढ़का भाव

Suzlon Share Price Today: रिटेल निवेशकों के बीच आजकल सुजलॉन एनर्जी का शेयर काफी चर्चा में रहता है। आज कल ये स्टॉक 70 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। इसी साल ये स्टॉक 80 रुपए के पार भी जाता दिखा है।

पिछले साल मई के पहले तक ये स्टॉक 10 रुपए के आसपास घूमता रहता था। लेकिन मई 2023 के बाद इसमें एकतरफा मूव दिखा और ये स्टॉक 71 रुपए तक गया। अभी भी ये स्टॉक ऊपरी स्तरों पर 69 रुपए के जोन में कंसोलीडेट कर रहा है।

बता दें कि Suzlon के शेयर पिछले ट्रेडिंग दिन पर 5095.15 रुपये पर बंद हुए थे। Suzlon के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 71.45 रुपये है। वहीं, Suzlon के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 17.73 रुपये है। Suzlon का मार्केट कैप 97408.93 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें:  Gold Rate In India: भारत में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानिए क्या है Gold Outlook

Suzlon के शेयर 69.49 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कल के 71.44 रुपये के लेवल से शेयरों में 1.47% की गिरावट है।

मौजूदा डेटा बताता है कि Suzlon का स्टॉक प्राइस 70.39 रुपये है। शेयर प्राइस में -1.47% का बदलाव आया है, शेयर के दाम में -1.05 रुपये की गिरावट आई है।

suzlon share price | suzlon energy share price | suzlon energy share | suzlon share price today | share price of suzlon

इसे भी पढ़ें:  Share Market में शानदार उछाल, सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 80,604, निफ्टी 24,585 पर बंद
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.