Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: हाटेशवरी माता मन्दिर मे बनेगा सुलभ शौचालय: अपूर्व देवगन

Mandi News: हाटेशवरी माता मन्दिर मे बनेगा सुलभ शौचालय: अपूर्व देवगन

Mandi News: डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने मंडी जिला की शक्तिपीठ हाटेशवरी माता के मन्दिर का दौरा किया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन कमेटी ने उन्हें सम्मानित करते हुए माता की चुनरी भेंट की।इस मौके पर डीसी मंडी ने पूजा अर्चना भी की। उन्होंने मंदिर कमेटी से विकास कार्यों का जायजा लिया।

इस मौके पर मंदिर कमेटी ने पंचायत द्वारा बनाये जा रहे शौचालय की सुस्ती पर ध्यान करवाया। डीसी मंडी ने कहा कि इतना बड़ा मंदिर है। इसके लिए बड़ी व्यवस्था होनी चाहिए।कमेटी ने सुलभ शौचालय बनाने की बात कही। डीसी मंडी ने इस काम करने के लिए फंड देने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: अटल यूनिवर्सिटी शिफ्ट न करने की मांग, BJP विधायक ने दे दी आत्मदाह की धमकी

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नंद लाल ठाकुर ने बताया कि डीसी मंडी ने 15 लाख देने का आश्वासन दिया है।इसके अलावा डीसी मंडी ने पंचायत के द्वारा शौचालय के निर्माण में हो रही देरी पर भी दुख जताया। इस मोके पर उप प्रधान चिंत राम नायक, कोषाध्यक्ष बलदेव राणा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  मंडी: कार सवार तीन युवकों से बरामद की 39.5 ग्राम चिट्टे की खेप
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now