Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba News: चंबा में कृषि विक्रय केन्द्रों में पहुंचा गेहूं का बीज

Chamba News: चंबा में कृषि विक्रय केन्द्रों में पहुंचा गेहूं का बीज

Chamba News: रबी मौसम में गेहूं की विजाई का समय शुरु हो गया है और विजाई के लिए कृषि विक्रय केन्द्रों में गेहूं का बीज भी उपलव्ध हो गया है। ह जानकारी देते हुए डॉ कुलदीप धीमान, उप कृषि निदेशक जिला चंबा ने बताया कि इस वर्ष सभी किसानों के लिए गेहूं का बीज अनुदान पर उपलव्ध रहेगा I उन्होंने कहा की इस वर्ष गेहूं के बीज पर सभी किसानों को 15 रूपए प्रति किलो की दर से अनुदान दिया जायेगा I

उन्होंने कहा कि सभी किसानों को 40 किलो गेहूं के बीज का बैग अनुदान पर 927 रूपए का मिलेगा I डॉ धीमान ने बताया कि जिला में गेहूं के बीज की कुल मांग बीज के मूल्य, समय पर बारिस होना इत्यादि पर निर्भर करती है बहुत से किसान बारिस होने के बाद हि गेहूं का बीज लेने के लिए कृषि विभाग में आते हैं I इन बातों का ध्यान रखते हुए इस वर्ष 2024-25 के रबी मौसम के लिए जिला चंबा के लिए 1600 किबंटल गेहूं के बीज मंगबाया है I

इसे भी पढ़ें:  चंबा: मक्की में छिपा कर ले जा रहा था चरस की खेप, पुलिस ने बरामद की साढ़े 3 किलो चरस

डॉ कुलदीप धीमान ने कहा कि इस बार जिला चंबा के लिए गेहूं के बीज की तीन किस्में DBW-187, PBW-550, DBW-187 उपलव्ध होंगी I यह गेहूं का कृषि विक्रय केन्द्रों के अतिरिक्त बीज लाइसेंस धारक कृषि सेवा सहकारी समितियों में भी उपलव्ध रहेगा I कोई भी किसान कृषि विक्रय केंद्र में अपना आधार कार्ड दिखा कर गेहूं का बीज प्राप्त कर सकता है I उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है जल्दी से गेहूं का बीज खरीद कर रख लें क्यूंकि विजाई का समय ख़तम होने के बाद यदि बीज मांग बढती है तो अतिरिक्त बीज उपलव्ध नहीं हो पाता है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल का शहीद जवान देवराज पंचतत्व में विलीन, शराब तस्करों ने स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल की हत्या
YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now