Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: बद्दी पुलिस ने खेड़ा गोलीकांड का पर्दाफाश किया, जानिए स्क्रैप डीलर ने कैसे खुद ही रची साजिश..!

Solan News: बद्दी पुलिस ने खेड़ा गोलीकांड का पर्दाफाश किया, जानिए स्क्रैप डीलर ने कैसे खुद ही रची साजिश..!

Solan News: सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के खेड़ा में गोलीकांड की घटना को बद्दी पुलिस ने मात्र एक हफ्ते में सुलझा लिया है। इस मामले को बदतर कानून व्यवस्था से जोड़ा जा रहा था, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत निकली। जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ता, स्क्रैप डीलर रामकिशन चौधरी, ने पुलिस सुरक्षा पाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी।

पुलिस अधीक्षक बद्दी, कुमारी इल्मा अफरोज ने बताया कि शनिवार, 26 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे, रामकिशन के बुलेटप्रूफ वाहन पर एक नकाबपोश ने एक के बाद एक पांच राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद रामकिशन ने पुलिस थाना नालागढ़ में अपनी जान को खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई। चूंकि सभी गोलियां एक ही खिड़की पर लगी थीं, पुलिस को शक हुआ। जांच में पता चला कि उस दिन रामकिशन के साथ उसका सहयोगी करीम था, जबकि उसका निजी सुरक्षा कर्मचारी मौजूद नहीं था।

इसे भी पढ़ें:  Kabaddi Competition: जियोंग कैथल ने पट्टा महलोग को हराकर कब्बडी खिताब कब्जाया

पुलिस ने सभी कड़ियों को जोड़ते हुए रामकिशन के सभी सहयोगियों की स्कैनिंग की। बातचीत में एक सहयोगी ने स्वीकार किया कि उनकी गैंग ने ही रामकिशन की गाड़ी पर गोलियां चलाईं, ताकि उसे सुरक्षा मिल सके। पुलिस ने गुरुमाजरा गांव के एक युवक इकबाल को गिरफ्तार कर लिया, जो इस साजिश में शामिल था। वहीं, दो अन्य आरोपी घटना के दिन से फरार हैं, जिनकी संलिप्तता भी संदिग्ध मानी जा रही है।

एसपी इल्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रामकिशन चौधरी और अन्य पर पुलिस को गुमराह करने, क्षेत्र में दहशत फैलाने और अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  जनवरी माह में विद्युत बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के कटेंगे कुनेक्शन
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now