Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: कसौली स्पोर्ट्स क्लब की वॉलीबॉल प्रतियोगिता सफल समापन,  ओपन वर्ग में एसएसडी कालका विजेता..!

कसौली स्पोर्ट्स क्लब की वॉलीबॉल प्रतियोगिता सफल समापन,  ओपन वर्ग में एसएसडी कालका विजेता..!

Solan News: कसौली स्पोर्ट्स क्लब (Kasauli Sports Club) द्वारा परवाणू में आयोजित की गई पहली जोन स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Zone level volleyball competition) का सफल समापन रविवार रात दो बजे हुआ। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति उत्साह और जोश का प्रतीक था, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शन करने का एक महत्वपूर्ण कदम भी था।

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में एसएसडी कालका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूथ क्लब परवाणू को हराकर  चैंपियन ट्रॉफी (ओपन वर्ग) पर कब्जा किया। इससे पहले, जूनियर वर्ग में 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओपन वर्ग की विजेता टीम को 11,000 रुपए, उपविजेता को 7,100 रुपए और ट्राफियों से सम्मानित किया गया, जो उनके मेहनत और समर्पण का प्रतीक था।

इसे भी पढ़ें:  बीबीएन के सभी सम्पर्क मार्ग युद्ध स्तर पर बहाल किए जाएंगे

इस भव्य समापन समारोह में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साही बना दिया, जिससे दर्शक झूम उठे। कसौली विधानसभा से समाजसेवी दिग्विजय कश्यप ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि इस इस तरह से युवाओं में खेल की भावना बढती है। दिग्विजय कश्यप ने कसौली स्पोर्ट्स क्लब (Kasauli Sports Club) के वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में भी क्लब को उनका सहयोग मिलता रहेगा।

कसौली स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य संरक्षक अजय सिंह कंवर और अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और नशे से दूर रखना था। क्लब का सपना है कि यह आयोजन जल्द ही कसौली तहसील और जिला स्तर तक पहुंचे, ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों में अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत और उत्साह ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें:  सोलन में जेबीटी अध्यापको की बैच आधार पर भर्ती के लिए काउन्सिलिंग 05 तथा 06 मार्च को

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब हम एकजुट होते हैं और सकारात्मक दिशा में काम करते हैं, तो हम न केवल खेलों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि अपने समाज और देश को भी एक नई दिशा देने में सक्षम होते हैं। यह आयोजन आने वाले समय में युवाओं को प्रेरणा देने के लिए एक आदर्श बनकर रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू: कैंटर पलटने से एक की मौत दो घायल

 

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now