Solan News: कसौली स्पोर्ट्स क्लब ने किया पहली वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन.!

Published on: 24 November 2024
Solan News: कसौली स्पोर्ट्स क्लब ने किया पहली वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन.!

Solan News: कसौली स्पोर्ट्स क्लब (Kasauli Sports Club)
ने युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें खेलों की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से रविवार को परवाणू के नगर परिषद मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में 20 से अधिक टीमों ने हिस्सा लेकर अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबले लोटस स्कूल परवाणू व यूथ क्लब परवाणू के बीच हुआ, जिसमें यूथ क्लब परवाणू की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के विजेता को 3100 रुपए और ट्रॉफी जबकि उपविजेता को 2100 रुपए की राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

मुख्यातिथि के रूप में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सुदर्शन गिल, सुखविंदर सिंह आदि अनेकों मौजूद रहे। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि प्रदान की। इस अवसर पर विधायक ने कसौली स्पोर्ट्स क्लब को 21 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की। खबर लिखे जाने तक सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका था, जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक टीमें भाग ले रही हैं।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

कसौली स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य संरक्षक अजय सिंह कंवर व अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति उनका आकर्षण बढ़ाने के लिए किया गया है। वर्तमान में यह प्रतियोगिता केवल जोन स्तर पर आयोजित की जा रही है, लेकिन क्लब का लक्ष्य इसे जल्द ही कसौली तहसील और जिला स्तर तक विस्तारित करना है। क्लब ने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से युवा खेलों की ओर आकर्षित होंगे और अपने गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इस मौके पर प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी, कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिग्विजय कश्यप, नप की पूर्व अध्यक्ष डेजी ठाकुर, टकसाल पंचायत की प्रधान संतोष कुमारी, उपप्रधान नीरज शर्मा, पार्षद किरण चौहान, संजय यादव, पवन गुप्ता, होटल कारोबारी राघव, पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत ठाकुर, सोनू दुल्टा, संग्राम सिंह आदि अनेकों मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now