Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: प्राथा स्कूल के वार्षिक समारोह का आयोजन

Solan News: प्राथा स्कूल के वार्षिक समारोह का आयोजन

Solan News: पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्राथा में वर्ष 2024 का वार्षिक समारोह वीरवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि सोहन सिंह भट्टी पूर्व प्रधान एवम् पूर्व BDC अध्यक्ष रहे तथा उनके संग इंटक मजदूर संघ के अध्यक्ष नेत्र सिंह अत्री, इंटक मजदूर संघ के महासचिव यू. डी धीमान, प्राथा पंचायत के उप प्रधान कर्म सिंह और अन्य समाजसेवी गणमान्य भी उपस्थित रहे।

इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से की गई। पहाड़ी , हरयाणवी एवम् पंजाबी नृत्य अभिभावकों का मन मोह लिया।विद्यालय के छात्र एवम् छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया। सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इसे भी पढ़ें:  डाइट सोलन में जिलास्तरीय कला उत्सव का आयोजन

समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों एवम् विद्यालय स्टाफ के प्रयास को मुख्यातिथि ने सराहा एवम् उन्होंने बच्चों के विकास के लिए 21000/- व नेत्र सिंह अत्री ने 5100 का दान देने की घोषणा की सभी दानी सज्जनों को उनके सहयोग के लिए विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया । समारोह के अंत में प्रिंसिपल नवनीत ठाकुर ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्‍यवाद दिया एवम् बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now