Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kullu News: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तांदी गांव में आगजनी से प्रभावित लोगों से की मुलाकात..!

Kullu News: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तांदी गांव में आगजनी से प्रभावित लोगों से की मुलाकात..!

Kullu News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को बंजार के जीभी के निकट तांदी गांव में बुधवार को हुई आगज़नी की घटना से प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने आगजनी से प्रभावित लोगों के लिए चलाए गए राहत कार्यों का जायज़ा लिया।
उन्होंने प्रभावितों के लिए राहत के तौर पर निजी रूप से डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक सामान, कंबल, खाना पकाने के बर्तन, हाइजीन किट तथा तिरपाल इत्यादि भी प्रदान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी प्रभावितों की जो आवश्यकता होगी उसको को पूरा किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव के लिए सड़क को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा तथा मार्च महीने के पश्चात पूरी सड़क को पक्का करने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा ताकि गांव में मकानो के पुनर्निर्माण के लिए सामग्री आसानी से पहुंचाई जा सकेl उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत भी की। प्रभावित ग्रामीणों ने उनका मदद के लिए आभार जताया। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां, एसडीएम पंकज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  आदर्श युवक मंडल ओलीनाल ने ग्रामीणों को जागरूक करके पूरे वार्ड को किया सैनेटाइज
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now