Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Dupahiya Web Series: प्राइम वीडियो की नई सीरीज़ “दुपहिया” का 7 मार्च को प्रीमियर

Dupahiya Web Series: प्राइम वीडियो की नई सीरीज़ "दुपहिया" का 7 मार्च को प्रीमियर

Dupahiya Web Series: भारत का सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टीनेशन, प्राइम वीडियो अपनी नई ओरिजिनल कॉमेडी सीरीज़ दुपहिया का प्रीमियर 7 मार्च को करने जा रहा है। यह सीरीज़ छोटे शहरों की अनूठी कहानी को हास्य और भावनाओं के रंग में पेश करती है। सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा अपने बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत निर्मित इस सीरीज़ का निर्देशन सोनम नायर ने किया है, जबकि इसे अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा और बनाया है।

नौ एपिसोड वाली यह सीरीज़ मनोरंजन से भरपूर होगी, जिसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दुपहिया का प्रीमियर भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर 7 मार्च से किया जाएगा।

कहानी धड़कपुर नाम के एक काल्पनिक गाँव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पिछले 25 वर्षों से अपराध-मुक्त रहने का जश्न मनाने जा रहे है। लेकिन तभी हलचल मच जाती है जब गाँव की प्रतिष्ठित ‘दुपहिया’ (मोटरसाइकिल) चोरी हो जाती है! अब, सिल्वर जुबली ट्रॉफी, एक शादी और गाँव वालों का सम्मान दांव पर लगा हैं। इसके बाद शुरू होती है एक हास्य और रोमांच से भरपूर जंग, जहाँ सबकी कोशिश होती है कि किसी भी हाल में बाइक को सही समय पर वापस लाया जाए!

इसे भी पढ़ें:  Sohum Shah ने शेयर किया प्रोजेक्ट्स चुनने का अपना नजरिया, कहानी और किरदार में देखते हैं ये खास बात!

प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स प्रमुख, निखिल मधोक ने कहा, “प्राइम वीडियो में, हमारा मानना है कि सबसे बेहतरीन कहानियाँ वे होती हैं, जो भारत की समृद्ध विविधता और सांस्कृतिक रंगों का जश्न मनाती हैं, और दुपहिया ठीक यही है। यह सीरीज़ भारत के छोटे शहरों की हास्य, भावनाओं से भरे जीवन की खूबसूरती को इस तरह प्रस्तुत करती है कि यह अनोखी होने के साथ-साथ हर किसी को जुड़ाव महसूस कराती है।”

उन्होंने आगे कहा, “अपने जिंदादिल किरदारों, अप्रत्याशित मोड़ और मनोरंजक कहानी के साथ—जिसे हमारे शानदार कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने और भी खास बना दिया है—दुपहिया एक शानदार पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है। यह सीरीज़ बॉम्बे फिल्म कार्टेल के डेब्यू का भी प्रतीक है—जिसकी स्थापना शुभ शिवदासानी और सलोना बैंस जोशी ने की है।

Dupahiya Web Series

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)


निर्देशक सोनम नायर की विशेषज्ञता के साथ, यह शो प्राइम वीडियो के नए कहानीकारों को मंच देने और महिला रचनाकारों द्वारा बनाई गई कहानियों को वैश्विक स्तर पर लाने के संकल्प को दर्शाता है। हमें बेसब्री से इंतजार है कि हमारे दर्शक 7 मार्च को इस मनोरंजक सीरीज़ का आनंद लें!”

इसे भी पढ़ें:  शूजीत सरकार ने की I Want To Talk में अभिषेक बच्चन के दमदार अभिनय की सराहना !

दुपहिया की निर्देशक सोनम नायर ने कहा, “दुपहिया को जीवंत बनाना मेरे लिए एक अविस्मरणीय और संतोषजनक सफर रहा है। यह सीरीज़ हास्य, उथल-पुथल और छोटे शहर की अनूठी जीवनशैली का जश्न है, और मुझे इस पर बेहद गर्व है कि यह किस खूबसूरती से पूरी हुई है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों ने दुपहिया में गजब की गर्मजोशी, हास्य और ऊर्जा भरी है, जिससे हर किरदार यादगार बन गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस सीरीज़ का उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमने इसे बनाते समय लिया। मैं 7 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, जब भारत और दुनियाभर के दर्शक ‘धड़कपुर’ के दिलचस्प किरदारों की इस हास्य, खुशी और सपनों से भरी दुनिया का अनुभव करेंगे!”

कार्यकारी निर्माता और निर्माता सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने कहा, “दुपहिया के साथ, हमने ऐसी सीरीज़ बनाने का लक्ष्य रखा था, जो जितनी दिल छू लेने वाली हो, उतनी ही मजेदार भी हो —यह भारत के छोटे शहरों और वहां की रोजमर्रा की जिंदगी में छिपे असाधारण उथल-पुथल का एक खूबसूरत जश्न है। यह कहानी परिवार, मस्ती और साधारण लोगों के बड़े सपनों को दर्शाती है।”

इसे भी पढ़ें:  Ayodhya Ram Mandir Song 2024: हंसराज रघुवंशी सिंगर के मुरीद हुए पीएम मोदी, शेयर किया भगवान राम पर गाया गाना

उन्होंने आगे कहा, “यह सब हमारे लेखकों और सह-निर्माताओं, चिराग और अविनाश, और शानदार कलाकारों व क्रू की मेहनत के बिना संभव नहीं हो पाता। उन्होंने इस सीरीज़ को सच्चाई, हास्य और भावनाओं से भर दिया है। प्राइम वीडियो के साथ काम करना हमारे लिए बेहद अच्छा अनुभव रहा है। उनकी विविध कहानियों और स्थानीय कथानकों को मंच देने की प्रतिबद्धता ने हमें एक ऐसी सीरीज़ बनाने की आज़ादी दी, जो भारत की मिट्टी से जुड़ी हुई है। हम इस शो पर बेहद गर्व महसूस करते हैं और 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर इसके प्रीमियर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!”

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल