Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sikandar Movie: डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने खोला राज, कहा “‘गजनी’ की तरह ‘सिकंदर’ में भी होगा सरप्राइज एलिमेंट”

Sikander Movie: डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने खोला राज, कहा "'गजनी' की तरह 'सिकंदर' में भी होगा सरप्राइज एलिमेंट"

Sikandar Movie Surprise Element: साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसे ए.आर.मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं, में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का एक्शन से भरा टीजर और जबरदस्त गाने पहले ही लोगों को काफी पसंद आ चुके हैं। अब सबकी नजरें इसके मच अवेटेड ट्रेलर पर टिकी हैं। इसी बीच, डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने फिल्म से जुड़ी कुछ मजेदार बातें शेयर की हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

जब ए.आर. मुरुगादॉस से पूछा गया कि जैसे गजनी में एक्शन के साथ-साथ इमोशनल कनेक्शन भी था, क्या सिकंदर में भी ऐसी ही गहराई देखने को मिलेगी? इस पर डायरेक्टर ने कहा, “हां, बिल्कुल। ये सिर्फ एक मास एंटरटेनर फिल्म नहीं है, इसमें फैमिली इमोशन्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। गजनी में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी थी, लेकिन सिकंदर पति-पत्नी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।

इसे भी पढ़ें:  Madgaon Express Movie New Song: मडगांव एक्सप्रेस का नया गाना "हम यहीं " हुआ रिलीज, कुणाल खेमू ने दी है आवाज

इसमें दिखाया जाएगा कि आजकल फैमिली कैसे काम करती है, कपल्स एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और हम अपनी रिलेशनशिप में क्या मिस कर रहे हैं। ये फिल्म का एक बड़ा हाइलाइट होगा। गजनी को लोगों ने एक साइको थ्रिलर के तौर पर देखा, लेकिन आमिर और असिन की लव स्टोरी ने सभी को सरप्राइज किया। इसी तरह, यहां भी एक लव एंगल है, जो ऑडियंस को इमोशनली टच करेगा।”

आगे मुरुगादॉस ने बताया कि सिकंदर को खास क्या बनाता है। उन्होंने कहा, “ये फिल्म सलमान सर के करियर की एक अहम फिल्म होगी। ये सिर्फ एक ईद एंटरटेनर नहीं है—इसमें एक्शन, इमोशन और मास अपील का जबरदस्त मिक्स है, जो हर तरह के दर्शकों से जुड़ पाएगा। हमने ऐसी फिल्म बनाई है जिसे सलमान के डाई-हार्ड फैंस से लेकर फैमिली ऑडियंस तक, हर कोई एंजॉय करेगा।”

इसे भी पढ़ें:  Superboys of Malegaon: 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव 

डायरेक्टर ने ये भी कहा कि जिन्हें सलमान की मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में पसंद आई थीं, उन्हें सिकंदर भी जरूर पसंद आएगी। उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल! ये एक मास फिल्म है, जिसमें इमोशनल बेस बहुत स्ट्रॉन्ग है, बिल्कुल गजनी की तरह। शुरू में लोगों को लगा था कि गजनी सिर्फ एक एक्शन फिल्म है, लेकिन उसकी लव स्टोरी ने उसे इमोशनल कोर दिया। इसी तरह सिकंदर में भी एक सरप्राइज़ एलिमेंट है—एक इंटेंस और रिलेटेबल पति-पत्नी की कहानी, जो दर्शकों को जरूर छू जाएगी।”

इस ईद 2025 के लिए तैयार हो जाइए, जब सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, उनके साथ होंगी शानदार रश्मिका मंदाना। सिकंदर को प्रोड्यूस किया है विजनरी साजिद नाडियाडवाला ने और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं ए.आर. मुरुगदॉस!

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now