Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan: सोलन में प्रगतिशील किसानों को मिला पुरस्कार..!

Solan: सोलन में प्रगतिशील किसानों को मिला पुरस्कार..!

Solan News: साईं एक्वा मशीनस एंड बिल्डर्स सोलन द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में देश की प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता कंपनी जॉर्ज मैंजो ग्रुप ने उन किसानों को सम्मानित किया, जिन्होंने आधुनिक तकनीकों को अपनाकर कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। इस सम्मान समारोह में सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के 44 प्रगतिशील किसानों को ‘मॉडर्न एग्रीकल्चर अचीवर्स अवार्ड’ से नवाजा गया।

मुख्य अतिथि ने सराहा किसानों का प्रयास

इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. देवराज कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सम्मानित किसानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “ये किसान हमारे कृषि क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने साबित किया है कि आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर कृषि को अधिक लाभदायक और उत्पादक बनाया जा सकता है।” उन्होंने अन्य किसानों को भी इनसे प्रेरणा लेने की अपील की।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सोलन फेडरेशन चुनाव में धर्मपुर जोन से जीते उम्मीदवारों का पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने किया जोरदार स्वागत

तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने की पहल

साईं एक्वा मशीनस एंड बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक कार्तिक दत्त शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य किसानों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। हम मानते हैं कि आधुनिक तकनीकों के सही उपयोग से किसान अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं।”

वहीं, जॉर्ज मैंजो कंपनी के प्रबंध निदेशक जोसेफ मैजो और बिजनेस हेड टी. रमेश ने भी किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम किसानों के साथ मिलकर कृषि क्षेत्र में नए-नए आविष्कार कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि किसान नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर अपनी उपज में वृद्धि करें और कृषि को एक समृद्ध व्यवसाय बनाएं।”

सम्मानित किसानों की प्रतिक्रिया

सम्मान प्राप्त करने वाले किसानों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल उनके प्रयासों को सराहना देते हैं, बल्कि अन्य किसानों को भी आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Digital Arrest कर 18.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी में 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपये बरामद

सम्मानित किसानों की सूची:

इस अवसर पर पिंकी देवी, सुरेश कुमार, रघुवीर सिंह, ताराचंद धीमान, धर्म सिंह नेगी, रणबीर सिंह, अक्षय वर्मा, अनिल शर्मा, चैन सिंह, चिंतराम ठाकुर, देवेंदर सिंह, दिनेश कुमार, रामलाल, गोपाल सिंह वर्मा, हरी कृष्ण शर्मा, जसवंत सिंह, जीतराम, केशव राम, मदन ठाकुर, देविंदर वर्मा, मदन मोहन शर्मा, महिंदर सिंह, मीणा राम, प्रदीप कुमार, नरेश शर्मा, प्रेमदत्त, राजेश कुमार, सुरेश भारती, धर्मेंद्र शर्मा, यादविंदर सिंह, अनोखी राम शर्मा, चिंतराम कश्यप, अजय ठाकुर, कौशल सिंह, जगदीश शर्मा, दत्ता राम, गुरदास सिंह, ओम प्रकाश, अंकुश ठाकुर, संजय शर्मा, रमेश कुमार और भोपाल सिंह वर्मा को ‘मॉडर्न एग्रीकल्चर अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

भविष्य में भी जारी रहेगा प्रोत्साहन

साईं एक्वा मशीनस एंड बिल्डर्स ने घोषणा की कि वे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे, ताकि किसानों को नवाचार और आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। यह कार्यक्रम न केवल सम्मानित किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी, बल्कि यह अन्य किसानों के लिए भी एक प्रेरणादायक संदेश बनकर उभरा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now