Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Rahu Chandra Yuti: 20 मई को कुंभ राशि में बनेगी राहु-चंद्र की खास युति, इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahu Chandra Yuti: 20 मई को कुंभ राशि में बनेगी राहु-चंद्र की खास युति, इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahu Chandra Yuti: ज्योतिष की दुनिया में ग्रहों की चाल और उनकी युति का विशेष महत्व होता है। आने वाली 20 मई 2025 को एक ऐसी ही खास खगोलीय घटना होने जा रही है, जब चंद्रमा सुबह 7:35 बजे कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और वहां पहले से मौजूद राहु के साथ युति बनाएंगे।

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन, भावनाओं और शांति का कारक माना जाता है, जबकि राहु अचानक बदलाव, आश्चर्य और अप्रत्याशित लाभ का प्रतीक है। कुंभ राशि, जो शनि और राहु से प्रभावित है, नवीन विचारों, तकनीक और सामाजिक बदलावों से जुड़ी होती है। ऐसे में इस युति का प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।

आइए जानते हैं कि वे कौन सी 5 राशियां हैं, जिनके लिए राहु-चंद्र की (Rahu Chandra Yuti) यह युति सौभाग्य और समृद्धि लेकर आएगी।

मेष राशि: दोस्ती और कमाई में होगी बढ़ोतरी

मेष राशि के जातकों के लिए राहु-चंद्र की यह युति 11वें भाव में बनेगी, जो दोस्ती, आय और सपनों को पूरा करने से जुड़ा है। इस दौरान आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और नए दोस्त आपके लिए भाग्यशाली साबित होंगे। नौकरीपेशा लोगों को सैलरी में बढ़ोतरी या बोनस मिलने की संभावना है। वहीं, कारोबारियों को अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है। चंद्रमा की भावनात्मक ऊर्जा और राहु की तेज गति आपको बड़े लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।

इसे भी पढ़ें:  जानें 27 नक्षत्रों से आपका स्वभाव और व्यक्तित्व

मिथुन राशि: करियर और शिक्षा में मिलेगी सफलता

मिथुन राशि के लिए यह युति 9वें भाव में होगी, जो भाग्य, शिक्षा और यात्रा का घर है। इस समय आपका करियर नई ऊंचाइयों को छू सकता है। नौकरी में प्रमोशन या विदेश से जुड़ा कोई प्रोजेक्ट आपके हाथ लग सकता है। छात्रों को पढ़ाई में शानदार परिणाम मिलेंगे। आपके नए विचारों और विजन की लोग सराहना करेंगे। चंद्रमा की कोमल ऊर्जा और राहु की तेजी आपके रचनात्मक पक्ष को और निखारेगी।

तुला राशि: प्रेम और रचनात्मकता में आएगा नया रंग

तुला राशि के 5वें भाव में बनने वाली यह युति प्रेम, रचनात्मकता और संतान से जुड़े मामलों में शुभ रहेगी। इस दौरान आपकी लव लाइफ में रोमांस की नई शुरुआत होगी। अविवाहित लोग किसी खास से मिल सकते हैं, वहीं जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनके बीच रिश्ता और मजबूत होगा। कला, लेखन या किसी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय शानदार रहेगा, आपके टैलेंट की जमकर तारीफ होगी। चंद्रमा की गहरी भावनाएं और राहु की साहसी ऊर्जा आपको नए जोखिम लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

इसे भी पढ़ें:  Krishna Janmashtami: जानें इस पवित्र पर्व की खास परंपराएं और व्रत के नियम

धनु राशि: संवाद और साहस में दिखेगी ताकत

धनु राशि के लिए राहु-चंद्र की यह युति तीसरे भाव में होगी, जो संवाद, साहस और छोटी यात्राओं का घर है। इस समय आप अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करेंगे। नौकरी या कारोबार में आपकी बातों का प्रभाव बढ़ेगा। भाई-बहनों या दोस्तों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। अगर आप कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं, तो यह समय सबसे अच्छा है। चंद्रमा और राहु की यह जोड़ी आपको नन्हा और सक्रिय बनाएगी।

मकर राशि: धन लाभ और पारिवारिक सुख की प्राप्ति

मकर राशि के लिए यह युति दूसरे भाव में बनेगी, जो धन, परिवार और वाणी से संबंधित है। इस दौरान आपको अप्रत्याशित आर्थिक लाभ हो सकता है, जैसे बोनस, निवेश से मुनाफा या पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिलना। परिवार के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और घर में खुशहाली का माहौल रहेगा। हालांकि, राहु के प्रभाव के चलते बोलते समय थोड़ा संयम रखें। चंद्रमा की सौम्य ऊर्जा आपको परिवार के साथ भावनात्मक रूप से जोड़े रखेगी।

इसे भी पढ़ें:  Vastu Tips: सही दिशा में बनाएं अपने बच्चों का स्टडी रूम, पढ़ाई में मिलेगी सफलता

उल्लेखनीय है कि राहु-चंद्र की यह युति इन पांच राशियों के लिए सकारात्मक बदलाव और अप्रत्याशित लाभ का संकेत दे रही है। हालांकि, इसका प्रभाव हर व्यक्ति की कुंडली के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। इसलिए, अपनी व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार किसी अनुभवी ज्योतिषी से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है।

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल