Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold Rate Today: सोने की कीमत में फिर गिरावट, तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा; जानिए क्या है आपके शहर का रेट?

Gold And Silver Price Today In India, Gold-Silver Rate , Gold Rate Today, Gold Price Today, Gold-Silver Price Today, Gold Silver Price Today: खरीदारी से पहले जानें सोना और चांदी के आज का भाव..! Gold-Silver Price, Gold Silver Price Today Gold Silver Rate

Gold Rate Today : गुरुवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली, जो अब तीन हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और डॉलर के मजबूत होने का असर सोने-चांदी की डिमांड पर पड़ा है।

MCX पर 5 जून के गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 0.70% की कमी आई और यह 91,615 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बुधवार को यह 1.5% गिरकर 92,265 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी दबाव में रही, जुलाई फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 1.34% गिरकर 95,466 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ।

क्यों गिरी सोने की चमक?

पिछले एक हफ्ते में MCX पर सोने की कीमत 3% से ज्यादा लुढ़क चुकी है। पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन बताते हैं कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव सुलझने और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद इक्विटी मार्केट में रिस्क कम हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Wooden Furniture Business Idea: घर बैठे ताबड़तोड़ कमाई का सुनहरा मौका ! सरकारी मदद से शुरू करें

नतीजतन, सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की मांग घटी। इसके अलावा, अमेरिका में सॉफ्ट इंफ्लेशन डेटा और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से भी सोने पर दबाव बढ़ा। सैन फ्रांसिस्को फेडरल रिजर्व बैंक की प्रेसिडेंट मैरी डेली का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती पॉलिसीमेकर्स को धैर्य रखने की इजाजत देती है।

आपके शहर में सोने का ताजा रेट (Gold Rate Today)

आइए, जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में गुरुवार को सोने की कीमतें:

  • दिल्ली: 24 कैरेट – 9,622.30 रुपये, 22 कैरेट – 8,821.30 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • लखनऊ: 24 कैरेट – 9,623.90 रुपये, 22 कैरेट – 8,822.90 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चेन्नई: 24 कैरेट – 9,607.10 रुपये, 22 कैरेट – 8,806.10 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • जयपुर: 24 कैरेट – 9,621.60 रुपये, 22 कैरेट – 8,820.60 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • पटना: 24 कैरेट – 9,611.90 रुपये, 22 कैरेट – 8,810.90 रुपये प्रति 10 ग्राम
इसे भी पढ़ें:  Post Office Scheme: इस स्कीम में 50 हजार रुपये से 7 लाख रुपये तक की FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

क्या है निवेशकों के लिए सलाह?

जानकारों का कहना है कि सोना और चांदी फिलहाल अपने पुराने स्तर को होल्ड करने में नाकाम रहे हैं। अगर आप सोने में निवेश की सोच रहे हैं, तो मौजूदा गिरावट खरीदारी का मौका हो सकती है, लेकिन वैश्विक और स्थानीय कारकों पर नजर रखना जरूरी है। क्या आप भी सोने में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं? अपने शहर का रेट चेक करें और सही समय का इंतजार करें!

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now