Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kullu Flash Flood: मंत्री जगत नेगी ने किया बाढ़ प्रभावित जगातखाना का दौरा, स्थानीय लोगों से की मुलाकात..!

Kullu Flash Flood: मंत्री जगत नेगी ने किया बाढ़ प्रभावित जगातखाना का दौरा, स्थानीय लोगों से की मुलाकात..!

Kullu Flash Flood: हिमाचल सरकार में राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज निरमंड के बाढ़-प्रभावित क्षेत्र जगातखाना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

मंत्री ने लोगों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को राहत कार्य को लेकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह को आपदा के पश्चात लोगों को राहत प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा। प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों को हरसंभव मदद प्रदान करने की बात भी मंत्री ने कही।

इसे भी पढ़ें:  दवा विक्रेता-क्लिनिक संचालक कोरोना लक्षण वाले मरीजों को टेस्ट के लिए करें प्रोत्साहित:- चेतसिंह

उन्होंने कहा कि सरकार आगामी बरसात के मौसम के लिए मुस्तैद है और इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सरकार की ओर से समय-समय पर संबंधित जिला और उपमंडल प्रशासनों को दिए जाते हैं। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी निरमंड मनमोहन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

 

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू जिला में वाहनों की पासिंग/ ड्राईविंग टैस्ट के लिए तिथियां निर्धारित
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now