Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: एम्बुलेंस का रास्ता रोकने वाले पर्यटकों पर भारी जुर्माना..!

Himachal: एम्बुलेंस का रास्ता रोकने वाले पर्यटकों पर भारी जुर्माना..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के काज़ा क्षेत्र के हुर्लिंग में एक गंभीर घटना सामने आई, जहां एक दिल्ली नंबर की काली फॉर्च्यूनर कार ने एक एम्बुलेंस का रास्ता रोक दिया। इस एम्बुलेंस में एक रेफर मरीज को काज़ा से रिकांगपियो ले जाया जा रहा था।

मामले की जानकारी मिलने के बाद बीएमओ काज़ा की शिकायत पर काज़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस जांच में पता चला कि फॉर्च्यूनर कार का चालक नशे में था। पुलिस ने कार को हिरासत में ले लिया और विभिन्न धाराओं के तहत 44,000 रूपये का भारी जुर्माना लगाया। इसके साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

वहीं घटना में शामिल एक अन्य टेम्पो ट्रैवलर (यात्री वाहन) को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। इस वाहन पर 20,500 रूपये का चालान किया गया। दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

इसे भी पढ़ें:  स्पीति में प्रवेश करने वाले वाहनों से ली जाएगी SADA Development Fee, 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी सुविधा

लाहौल स्पीति पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फॉर्च्यूनर के चालक को शराब के नशे में पाया गया एवं उस पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराएं 185, 194E, 100 (2), 182A(4), 190(2) व 177 के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए 44,000 रूपये का चालान किया गया और टेम्पो ट्रैवलर पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराएं 196, 111, 182A (4) व 177 के तहत कार्रवाई कर 20,500 रूपये का चालान किया गया।


काज़ा पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि एम्बुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहनों का रास्ता रोकना गंभीर अपराध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माना और लाइसेंस रद्द करना शामिल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:  लाहौल के बाढ़ा गांव में दो मंजिला घर जलकर राख, परिवार हुआ बेघर

काज़ा पुलिस ने इस घटना से साफ संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पर्यटकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दें।

वहीँ स्थानीय निवासियों और बीएमओ काज़ा ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं मरीजों की जान को खतरे में डाल सकती हैं, और पुलिस का यह कदम एक मिसाल कायम करता है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल