Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: कुमारहट्टी में कार को टक्कर मारकर फरार बाइक सवार चंडीगढ़ से गिरफ्तार

Solan News: कुमारहट्टी में कार को टक्कर मारकर फरार बाइक सवार चंडीगढ़ से गिरफ्तार

Solan News: सोलन जिले के कुमारहट्टी में तेज रफ्तार और लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने वाले एक युवक को पुलिस ने चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है। आरोपी ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारकर भारी नुकसान पहुंचाया था और फिर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल (नंबर सीएच-01-सीटी-3524) को भी जब्त कर लिया है।

घटना 15 जून 2025 को सुबह करीब 7:45 बजे की है, जब स्थानीय होटल व्यवसायी राम सागर अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। उनके कर्मचारियों ने बताया कि सड़क पर खड़ी उनकी कार को एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचने पर राम सागर ने देखा कि उनकी कार को काफी नुकसान हुआ, लेकिन वहां कोई वाहन या चालक मौजूद नहीं था।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले सड़क के डिवाइडर से टक्कर मारी, जिसके बाद उसकी बाइक अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई। इसके बाद पीड़ित ने बीके सवार के खिलाफ डगशाई पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई।

इसे भी पढ़ें:  महंगाई,बेरोजगारी, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर कांग्रेस का प्रदर्शन, निकाली जनआक्रोश रैली

शिकायत के बाद डगशाई पुलिस चौकी की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई शुरू की। मामले की जांच में आरोपी की पहचान नीरज कुमार (25 वर्ष), निवासी हलो माजरा, चंडीगढ़ के रूप में हुई।

नीरज अपने दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से सोलन घूमने आया था और शमलेच टनल के पास से लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया और वारदात में शामिल मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। मामले की जाँच अभी जारी है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।

 

इसे भी पढ़ें:  सोलन : वन विभाग में माली पर भालू का हमला, 15 मिनट लड़कर बचाई जान
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now