Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour Police: सिरमौर पुलिस की ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ आधी रात में बड़ी कार्रवाई

Sirmour Police: सिरमौर पुलिस की ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ आधी रात में बड़ी कार्रवाई

Sirmour Police: सिरमौर जिला का पांवटा साहिब का क्षेत्र अवैध खनन के मामलों, और उसकी ढुलाई करने वाले टिपरों व डंपरों को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है। ऐसे में कई बार सवाल उठते रहते हैं कि क्या सिरमौर पुलिस और प्रशासन इन पर कार्रवाई करने से बच रही है। हालांकि कभी-कभी इन पर बड़ी कार्रवाई भी देखने को मिलती है।

इसी क्रम में भी शुक्रवार रात को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कई टिपरों व डंपरों की जब्ती की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस कप्तान एनएस नेगी के निर्देशों पर एएसपी योगेश रोल्टा, डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर और डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर आधी रात सड़कों पर उतरे। इस दौरान ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने तेज किया प्रचार अभियान

इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। तीनों पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में चला ये विशेष अभियान रात 11 बजे से 2 बजे तक जारी रहा। इस दौरान ओवरलोडिंग और अवैध खनन में संलिप्त टिपरों व डंपरों जैसे ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई चालान काटे।

इस कार्रवाई के दौरान पांवटा साहिब के पुरुवाला, माजरा व नाहन के कालाअंब में नाकेबंदी कर पुलिस ने क्रशरों से चल रहे टिपरों-डंपरों की जांच की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ओवरलोडिंग, अवैध खनन सहित विभिन्न मामलों में नियमों की अनदेखी करने पर 27 ट्रकों के चालान कर इन सभी वाहनों को जब्त भी किया।

इसे भी पढ़ें:  नाहन में पुलिस व देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव, हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी 

आगामी कार्रवाई के लिए इन मामलों को अदालत में भेजा गया। अदालत में दोषी वाहन संचालकों पर जुर्माने की राशि तय की जाएगी। पांवटा साहिब में सबसे अधिक 19 वाहन जब्त किए गए। जब्त किए गए टिपर-डंपर हरियाणा सहित अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में सवाल उठा रहे हैं कि हिमाचल में अवैध खनन के तार बाहरी राज्यों से भी जुड़े हुए हैं।

उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त किए गए सभी 27 मामलों को अदालत में भेजा गया है। अदालत से ही इन पर जुर्माना तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now