Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sarzameen Teaser: पृथ्वीराज-काजोल के साथ इब्राहिम अली खान आतंकी के किरदार में

Sarzameen Teaser: पृथ्वीराज-काजोल के साथ इब्राहिम अली खान आतंकी के किरदार में

Sarzameen Teaser 2025: धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी नई हिंदी थ्रिलर फिल्म ‘सरजमीं’ का टीजर लॉन्च किया है, जिसमें काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है और इब्राहिम का अवतार सबका ध्यान खींच रहा है।

धर्मा प्रोडक्शंस ने सोमवार को ‘सरजमीं’ का टीजर जारी किया, जो कश्मीर की जटिल कहानी को पेश करता है। टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन एक साहसी सेना अधिकारी की भूमिका में नजर आते हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालता है। उनका किरदार किसी निजी दुख से प्रेरित दिखता है। काजोल पृथ्वीराज की पत्नी के रूप में भावनात्मक दृश्यों में दिखाई देती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने बेचे 60 हजार टिकट, बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान

हालांकि, टीजर में इब्राहिम अली खान का रूपांतरण सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। टीजर के अंत में इब्राहिम को पेश किया जाता है, जहां वह अपनी पीठ पर चोट के निशान दिखाते हैं, इससे पहले कि उनका चेहरा दिखे। उनकी बिखरी दाढ़ी और काजल लगी आंखें साफ करते हैं कि वह फिल्म में एक आतंकवादी की भूमिका निभा रहे हैं। उनके किरदार के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया गया है।

इब्राहिम, जो इस साल ‘नादानियां’ से डेब्यू कर चुके हैं, अपने तीखे लुक और मजबूत शरीर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। टीजर से पता चलता है कि पृथ्वीराज और इब्राहिम के किरदार कश्मीर की बर्फीली वादियों में एक-दूसरे से टकराएंगे।’सरजमीं’ का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी ने किया है, जो पहले ‘अजीब दास्तां’ (2021) में एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  Women Day Special: 'कसौटी ज़िंदगी की' से लेकर 'द डर्टी पिक्चर' तक - पढ़ें कैसे एकता कपूर बनीं पॉप कल्चर की आर्किटेक्ट और पीढ़ियों को किया प्रभावित.!

Sarzameen Teaser OFFICIAL ANNOUNCEMENT

YouTube video player

धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से समर्थित, यह फिल्म 25 जुलाई को JioHotstar पर रिलीज़ होगी। इब्राहिम अली खान ने इससे पहले ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। उन्हें अभिनय का मौका ‘नादानियां’ से मिला, जो सोशल मीडिया पर विवादों में रहा। पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान स्टारर ‘सरजमीं’ JioHotstar पर दर्शकों का इंतजार कर रही है।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now