Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kullu News: पहाड़ी से गिरे पत्थर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

Kullu News: पहाड़ी से गिरे पत्थर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

कुल्लू, 17 जुलाई 2025
Kullu News: कुल्लू जिला के आनी की बखनाओं पंचायत में पुन्न खड्ड के समीप वीरवार शाम को एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जहां पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक मां और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, काथला गांव की 30 वर्षीय रवीना भारती अपने 14 वर्षीय बेटे सुजल को सरस्वती विद्या मंदिर, चवाई से लेकर घर लौट रही थी। सुजल आठवीं कक्षा का छात्र था। हादसा उस वक्त हुआ, जब रवीना और सुजल स्कूल से लौटते हुए पुन्न खड्ड तक गाड़ी से पहुंचे और वहां से अपने गांव काथला की ओर आधे घंटे की पैदल चढ़ाई शुरू करने वाले थे। सड़क से उतरते ही करीब 50 कदम की दूरी पर दोनों पर पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े। उस समय क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही थी, जिससे दोनों ने छाता ले रखा था।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: हरिराम चौधरी बने सैंज खंड नम्बरदार संघ के अध्यक्ष

पत्थर गिरने से दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। रवीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुजल ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। रवीना के साथ काथला वार्ड की वार्ड सदस्य भी मौजूद थीं। पंचायत प्रधान अमित ठाकुर ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सरस्वती विद्या मंदिर, चवाई के प्रधानाचार्य प्रकाश ने सुजल की अचानक मृत्यु को स्कूल के लिए बड़ी क्षति बताया।

एसडीएम आनी, लक्ष्मण सिंह कनेट ने पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की तत्काल राहत राशि देने की घोषणा की है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और दोनों शवों को आनी अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now