Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur News: बिलासपुर के खलोटा गांव में भीषण आगजनी, दो गऊशालाएं राख, 5 पशुओं की जलकर मौत

Bilaspur News: बिलासपुर के खलोटा गांव में भीषण आगजनी, दो गऊशालाएं राख, 5 पशुओं की जलकर मौत

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के बरमाणा थाना क्षेत्र में आने वाली नम्होल ग्राम पंचायत के खलोटा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव में अचानक लगी भीषण आग ने दो गऊशालाओं को पूरी तरह राख कर दिया। इस हादसे में 5 पशुओं की जलकर मौत हो गई, जिससे प्रभावित परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, आग रतन लाल (पुत्र किरपा राम) और जमुना देवी (पत्नी गांगी राम) की गऊशालाओं में भड़की। आग की लपटें देख परिवार वालों ने तुरंत शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। चूंकि गऊशालाएं सड़क से काफी दूर थीं, इसलिए आग बुझाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:  Bilaspur News: हिमाचल में तेल टैंकर से गाय-बैलों की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा,

ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक रतन लाल की एक गाय और एक बछड़ी, साथ ही जमुना देवी की एक गाय, एक बछड़ी और एक महीने का बछड़ा जिंदा जल चुके थे। इसके अलावा गऊशालाओं में रखा घास, लकड़ी, घास काटने की मशीन और अन्य सामान भी आग में खाक हो गया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। बरमाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने इस घटना की पुष्टि की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now