Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

The Kashmir Files के 3 साल पूरे होने पर फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर किया बड़ा इशारा

The Kashmir Files के 3 साल पूरे होने पर फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द दिल्ली फाइल्स' को लेकर किया बड़ा इशारा

3 Years Of The Kashmir Files: फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 2022 में द कश्मीर फाइल्स के जरिए पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और तेज नारायण अग्रवाल के साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस फिल्म ने कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की दर्दनाक सच्चाई को बड़े पर्दे पर दिखाया था।

इतनी दमदार और साहसिक फिल्म लेकर आने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने समाज पर गहरा असर डाला। इस फिल्म ने लोगों को उस दर्द से जोड़ दिया, जिससे शायद कई लोग अब तक अंजान थे। फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी भावनाएं जगाईं और एक सच्चाई को सामने लाने का साहसिक कदम उठाया।

फिल्म ने न सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशों में भी गहरी छाप छोड़ी थी। अब इसकी रिलीज को तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसका असर आज भी वैसा ही बना हुआ है।

द कश्मीर फाइल्स की तीसरी एनिवर्सरी पर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके को एक दमदार कैप्शन के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट द दिल्ली फाइल्स के लिए भी दर्शकों को तैयार किया और साथ ही कैप्शन में लिखा:

“प्यारे दोस्तों, “उन्होंने मुझे चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने इतिहास मिटाने की कोशिश की। लेकिन द कश्मीर फाइल्स एक आंदोलन बन गई, जिसने देश को हिला दिया और कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की सच्चाई को सामने लाकर रख दिया।

द कश्मीर फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह एक बदलाव की शुरुआत थी, उन लोगों की आवाज़ थी जिनकी सुनवाई नहीं हुई, और न्याय के लिए एक मजबूत लड़ाई थी।

“अगर द कश्मीर फाइल्स ने आपको झकझोर दिया था, तो द दिल्ली फाइल्स आपको तोड़ कर रख देगी—क्योंकि मेरा जीवन का मकसद हमारी इतिहास की सबसे काली, दबी और अनकही सच्चाइयों को सामने लाना है, चाहे वे कितनी ही असहज क्यों न हों।”

फिल्म की निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी इस खास मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त की,

उन्होंने कहा: “मेरे लिए द कश्मीर फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। दशकों से दबाई गई सच्चाई को सामने लाना और उन लोगों को आवाज देना मेरा कर्तव्य था, जिनकी आवाज कभी नहीं सुनी गई।”

उन्होंने आगे कहा: “दर्शकों से जिस तरह का प्यार और समर्थन इस फिल्म को मिला, उससे यह साबित हो गया कि सिनेमा एक बहुत शक्तिशाली माध्यम है। अब हम द दिल्ली फाइल्स के जरिए एक और अनकही सच्चाई को दुनिया के सामने लाने वाले हैं — और मैं यह दावे के साथ कह सकती हूं कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को और गहराई तक झकझोर देगी।”

निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने व्यक्त की अपनी भावनाएं

फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने भी इस अवसर पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा: ” तीन साल पहले जब हमने द कश्मीर फाइल्स पर काम करना शुरू किया था, तब यह केवल एक फिल्म थी। लेकिन जब यह रिलीज हुई तो यह एक आंदोलन बन गई। यह उन अनसुनी कहानियों और भुला दिए गए लोगों की आवाज बन गई, जिन्होंने इतने सालों तक अपनी तकलीफें छुपा रखी थीं।

इस फिल्म के निर्माण के दौरान हमारी टीम के बीच हुई असंख्य चर्चाएं, कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बातचीत और फिल्म निर्माण के दौरान आई कठिनाइयां हमें आज भी याद हैं। मैं भारत की जनता का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स को इतना प्यार और समर्थन दिया। अब हम द दिल्ली फाइल्स के जरिए एक और अनकही सच्चाई को पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म पहले से भी ज्यादा झकझोरने वाली होगी।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिए फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने न सिर्फ समाज पर गहरा असर डाला, बल्कि 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन की अनकही सच्चाइयों को भी दुनिया के सामने लाया।

इसे भी पढ़ें:  Allu Arjun Birthday: जानिए Allu Arjun ने कैसे किया साढ़े तीन हजार की सैलरी से 460 करोड़ नेट वर्थ का सफर

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अहम भूमिकाएं निभाईं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।

69वें नेशनल फिल्म अवार्ड में द कश्मीर फाइल्स को दो बड़े सम्मान मिले, जैसे नेशनल इंटीग्रेशन पर बेस्ट फीचर फिल्म और पल्लवी जोशी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

द दिल्ली फाइल्स : द बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री करेंगे और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रेजेंट किया जाएगा।

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now