Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kantara 2 के सेट पर नाव पलटी, एक्टर समेत 30 लोगों की बाल-बाल बची जान..!

Kantara Chapter 1 OTT Release Kantara 2 के सेट पर नाव पलटी, एक्टर समेत 30 लोगों की बाल-बाल बची जान..!

Kantara 2: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंतारा 2’ एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि Kantara 2 की शूटिंग के दौरान ऋषभ शेट्टी की नाव पलट गई, जिसमें एक्टर समेत 30 लोग पानी में गिरते-गिरते बचे हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई।

बता दें कि फिल्म के सेट से लगातार दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे फैंस और फिल्म यूनिट में चिंता का माहौल है। इस बीच खबर है कि शूटिंग के दौरान ऋषभ शेट्टी समेत 30 लोग सवार नाव डूबने की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Entertainment News: बॉलीवुड के लिए नया सितारा तलाश रहे मुकेश छाबड़ा, साई राजेश की फिल्म में चमकेगा नया चेहरा..!

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंतारा 2 की शूटिंग शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे क्षेत्र के मणि जलाशय में हो रही थी। उसी दौरान एक नाव में सवार ऋषभ शेट्टी समेत 30 लोग पानी में गिर गए। बताया जा रहा है कि नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन घटना के दौरान महंगा कैमरा उपकरण और अन्य शूटिंग गियर पानी में बह गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Kantara 2 में पहले हुईं क्रू मेंबर की मौतें 

आपको बता दें नाव पलटने की घटना ‘कंतारा 2’ के लिए एक और झटका है। पिछले महीने ही, प्रोडक्शन टीम ने कई घटनाओं में तीन कलाकारों को खो दिया है। अब इस मामले से फिल्म के क्रू के सामने आने वाली चुनौतियों में इजाफा हुआ है।

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now