Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रवि दुबे ने अपने सपनों में विश्वास की ताक़त पर दिया जोर, शाहरुख़ ख़ान को बताया इंस्पिरेशन!

रवि दुबे ने अपने सपनों में विश्वास की ताक़त पर दिया जोर, शाहरुख़ ख़ान को बताया इंस्पिरेशन!

पूजा मिश्रा |
जाने माने इंडियन एक्टर और प्रोड्यूसर रवि दुबे, जिन्हें “मत्स्य कांड” और “फर्राडे” में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में एक इंस्पायर करने वाला संदेश शेयर किया है। टैलेंटेड एक्टर ने अपने सपनों पर विश्वास करने के महत्व पर जोर दिया है, चाहे दूसरे कुछ भी कहें।

रवि दुबे ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के सफ़र को अपने सपनों पर भरोसा करने का एक बेहतरीन उदाहरण बताया। उन्होंने खान के मुंबई में बिताए शुरुआती दिनों की एक मशहूर कहानी सुनाई। एक्टर ने कहा है, “जब शाहरुख खान ने बैंडस्टैंड से मुंबई शहर को देखा और कहा, ‘एक दिन मैं इस शहर पर राज करूंगा,’ तो यह भ्रम था। मुझे यकीन है कि उनके बगल में कोई होगा, जिसने मुड़कर कहा होगा, ‘पागल हो गया है तू, दिमाग खराब हो गया है तेरा, कैसी बातें कर रहा है।'”

इसे भी पढ़ें:  Dupahiya: अराजकता और हास्य का अनोखा मिश्रण! प्राइम वीडियो की 'दुपहिया' सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज

रवि दुबे ने बताया कि ये एक्सपीरियंस यूनिवर्सल हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हर किसी को, किसी न किसी समय, अपने बड़े सपनों को शेयर करते समय दूसरों से संदेह और शंका का सामना करना पड़ता है। वह कहते हैं, “हमारी लाइफ में कभी न कभी हम कुछ ऐसा कह जाते हैं जो इतना भ्रामक लगता है कि कोई भी हमें पलटकर यह कह देता है, ‘तेरा दिमाग खराब हो गया है, तेरे बस का नहीं।’ क्या मैं सही हूँ? हमारे लिमिटेड लाइफ एक्सपीरियंस की वजह से, हम सभी के लाइफ में ऐसे पल आते हैं जब सिर्फ हम ही अपने विजन को देख पाते हैं।”

लिंक:

 

View this post on Instagram

 

Shared post on

 

View this post on Instagram

 

Shared post on

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पैटर्न न सिर्फ आम लोगों में बल्कि पूरे इतिहास में महान हस्तियों में भी देखने मिला है। उन्होंने कहा, “दुनिया के सभी महान लोगों के पास एक ऐसा विजन था, जो खास तौर पर उनका अपना था। उन्हें संदेह का सामना करना पड़ा, फिर भी उनके सपनों में उनका विश्वास बहुत गहरा था।”

इसे भी पढ़ें:  Phir Aayi Hasseen Dillruba के दिल्ली प्रमोशनल इवेंट के दौरान तापसी पन्नू ने टीम को दिया टेस्टी ट्रीट!

रवि दुबे का संदेश इस बात की याद दिलाता है कि चाहे कुछ भी हो, अपने आप पर विश्वास रखना और आगे बढ़ते रहना बहुत जरूरी है। अपनी खुद की यात्रा और शाहरुख खान जैसे आइकॉनिक हस्तियों के बीच समानताएं बताते हुए दुबे हर किसी को अपने सपनों को पाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, भले ही दूसरों को लगता हो कि उन्हें हासिल करना मुमकिन नहीं है।

फिलहाल की बात करें तो, रवि दुबे अपनी पत्नी और अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमयाता की को-ऑनर के साथ “वे हानियां” और उनकी लेटेस्ट फिल्म “टैसीट” की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर भी प्रशंसा मिल रही है।

इसे भी पढ़ें:  Black Movie: 20 साल बाद भी कायम है इस फिल्म का जादू, फैंस कर रहे हैं थिएटर्स में री-रिलीज़ की ज़ोरदार मांग.!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now