Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Game Changers Podcast: रोहित शेट्टी का कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में खुलासा!, बोले – गोलमाल मेरे करियर का सबसे बड़ा रिस्क था..

Game Changers Podcast: रोहित शेट्टी का कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में खुलासा!, बोले - गोलमाल मेरे करियर का सबसे बड़ा रिस्क था..

Game Changers Podcast: हाल ही में कोमल नाहटा के ‘गेम चेंजर’ पॉडकास्ट के एक एपिसोड में बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक, रोहित शेट्टी ने अपने फिल्मी सफर, अजय देवगन के साथ अपने रिश्ते और एक कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ बनाने के रिस्क के बारे में खुलकर बात की। 58 मिनट का यह पॉडकास्ट रोहित शेट्टी के दिमाग की गहराई में झांकने का एक बेहतरीन मौका है।

ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर रोहित शेट्टी से बातचीत के दौरान कोमल नाहटा ने उनसे पूछा कि उनकी फिल्मोग्राफी में ऐसा कौन सा प्रोजेक्ट था जिसे वह गेम चेंजिंग मानते हैं।

कोमल नाहटा ने सवाल किया, आपके करियर में वह कौन सा मोड़ या फिल्म रही जिसे आप गेम चेंजर मानते हैं?

इसे भी पढ़ें:  Kalki 2898 AD : डायरेक्टर नाग अश्विन ने किया खुलासा.! दीपिका पादुकोण के किरदार बिना मुमकिन नहीं होती फिल्म "कल्कि"

इस पर रोहित शेट्टी ने जवाब दिया, मुझे लगता है ऐसा कई बार हुआ है, लेकिन अगर एक चुननी हो तो ‘गोलमाल’ मेरे लिए सबसे बड़ा रिस्क था, और वह मेरे लिए काम कर गया।”

रोहित शेट्टी ने बताया कि ऐसी कई गेम-चेंजिंग मोमेंट्स उनकी फिल्मोग्राफी में रहे हैं, लेकिन 2006 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल’ उनमें सबसे खास रही। एक्शन डायरेक्टर के तौर पर पहचाने जाने वाले रोहित शेट्टी ने एक्शन हीरो अजय देवगन के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने का निर्णय लिया था जो उनके मुताबिक अपने आप में एक बड़ा रिस्क था। आज ‘गोलमाल’ एक सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी है, जिसके चार पार्ट आ चुके हैं और पांचवां बन रहा है। जाहिर है कि रोहित शेट्टी का यह रिस्क उन्हें भारी मुनाफा दे गया।

इसे भी पढ़ें:  Kissik Songs of Pushpa 2: पुष्पा 2 के 'किस्सिक' गाने में श्रीलीला का दमदार प्रदर्शन, फैंस का जबरदस्त क्रेज थिएटर में देखने को मिला!"

इस लगभग एक घंटे की बातचीत में रोहित शेट्टी ने फिल्म निर्माण की बारीकियों, एक्टर्स के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखने और ओटीटी बनाम थिएटर रिलीज़ जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने यह भी याद किया कि 2021 में लॉकडाउन के बीच अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को थिएटर में रिलीज़ करना भी एक बड़ा रिस्क था।

रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं, और कोमल नाहटा के साथ यह संवाद यह साफ कर देता है कि वह इस मुकाम पर क्यों हैं।

इसे भी पढ़ें:  Squid Game Season 3: स्क्विड गेम सीजन 3 की रिलीज डेट का ऐलान, 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम

‘गेम चेंजर’ के साथ कोमल नाहटा भारतीय सिनेमा की बातचीत का परिदृश्य ही बदल रहे हैं। इस बेहतरीन पॉडकास्ट को देखने के लिए YouTube चैनल पर ज़रूर ट्यून इन करें!

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now