Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

OTT Platforms: इस हफ्ते OTT पर देखें ये 5 धमाकेदार फिल्में और शो..!

OTT Platforms: इस हफ्ते OTT पर देखें ये 5 धमाकेदार फिल्में और शो..!

OTT Platforms in india: क्या आप OTT पर आने वाली वही पुरानी फिल्में देखकर बोर हो गए हैं? तो तैयार हो जाइए इस हफ्ते के नए और दिलचस्प रिलीज़ के साथ अपनी वॉचलिस्ट को नया करने के लिए! सीट से जोड़े रखने वाले थ्रिलर से लेकर दिमाग को हिला देने वाले मिस्ट्रीज़ तक, इस हफ्ते हर बिंज-लवर के लिए कुछ खास है।

इस हफ्ते देखिए सैफ अली खान को हाई-स्टेक्स क्राइम ड्रामा ज्वेल थीफ में, सोहम शाह को डरावने मिस्ट्री थ्रिलर क्रेजी में, और बाबिल खान को सायकोलॉजिकल रोलरकोस्टर लॉगआउट में, और भी बहुत कुछ।

चाहे आपको क्राइम, टेक, या सुपरनैचुरल ट्विस्ट पसंद हो, इस हफ्ते की OTT लाइनअप में धमाकेदार कंटेंट है जो आपको हैरान कर देगा। तो तैयार हो जाइए अपनी अगली बिंज-वर्थी लिस्ट के लिए!

क्रेजी- प्राइम वीडियो (25 अप्रैल)

blockbuster movies and shows सोहम शाह की फिल्म क्रेजी एक दमदार मिस्ट्री थ्रिलर है, जो अभिमन्यू सूद एक टैलेंटेड सर्जन, असफल पिता और खुद से जूझता हुआ इंसान, के सबसे बुरे दिन की कहानी दिखाती है। इस फिल्म में चौंकाने वाले ट्विस्ट और शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी, जो आपको पूरी तरह से घेर लेगी। क्रेजी 25 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

इसे भी पढ़ें:  Prime Video की अपनी आगामी दिल को छू लेने वाली ड्रामा सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय के प्रीमियर की तारीख 9 मई तय की!

लॉगआउट- ज़ी5 (स्ट्रीम हो रही है)

blockbuster movies and shows लॉगआउट, जिसमें बाबिल खान लीड रोल में हैं, एक दिलचस्प सायकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसकी कहानी दिल्ली में सेट है। यह कहानी 26 साल के इन्फ्लुएंसर प्रत्युष की है, जो 10 मिलियन फॉलोवर्स हासिल करने वाला होता है, लेकिन एक पागल फैन उसके फोन को हैक कर लेता है, और इसके बाद उसकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। इस फिल्म में दमदार कहानी और शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगा। लॉगआउट अब जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

खौफ- प्राइम वीडियो (स्ट्रीम हो रही है)

blockbuster movies and shows खौफ में एक युवा महिला दिल्ली के एक हॉस्टल में नया जीवन शुरू करने के लिए आती है, लेकिन उसे जल्द ही पता चलता है कि उसका कमरा एक अंधेरे और हिंसक अतीत को छुपाए हुए है। जैसे-जैसे रहस्यमयी ताकतें बढ़ती हैं, हॉस्टल की बाकी महिलाएं उसे चेतावनी देने की कोशिश करती हैं। मोनिका पंवार, रजत कपूर, और शिल्पा शुक्ला की शानदार परफॉर्मेंस से सजी खौफ अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  Sapthami Gowda Birthday: 'कंतारा' के मेकर्स ने लीला उर्फ एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं!

ज्वेल थीफ – नेटफ्लिक्स (25 अप्रैल)

blockbuster movies and shows दिमागी खेलों और हिम्मत भरी चालों से भरी इस कहानी में चालाक ठग रेहान एक खतरनाक डायमंड चोरी की प्लानिंग करता है, वहीं उसका आमना-सामना होता है अपने बेहरहम दुश्मन राजन से। सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता की दमदार मौजूदगी वाली ये फिल्म ज्वेल थीफ, 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

वीरा धीर सूरन पार्ट 2- प्राइम वीडियो (24 अप्रैल)

blockbuster movies and shows वीरा धीर सूरन पार्ट 2 अब 24 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म की कहानी है काली की—जो बाहर से एक प्यार करने वाला पति, पिता और किराने की दुकान का मालिक है, लेकिन उसकी दूसरी ज़िंदगी खतरनाक क्राइम की दुनिया से जुड़ी है। उसका रहस्यमयी मिशन कुछ ऐसे सच सामने लाता है, जो सबको हैरान कर देगा।

इसे भी पढ़ें:  Ekta Kapoor पर साधा जा रहा निशाना ! क्या "द साबरमती रिपोर्ट" की रिलीज को रोकने की जा रही साजिश?
OTT Platforms in india
YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल