Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है कैरियर काउंसलिंग- सुभाष चंद

छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है कैरियर काउंसलिंग- सुभाष चंद

हमीरपुर।
श्रम एवं रोजगार विभाग हमीरपुर द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में आईटीआई के प्रशिक्षुओं के लिए व्यवसायिक मार्गदर्शन व कैरियर कांऊसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद, यंग प्रोफेशनल अनीश जसवाल, नरेश कुमर व पवन ने आईटीआई के प्रशिक्षुओं को पर्सनालिटि डेवलपमैंट, साक्षात्कार, मॉक इंटरव्यू, स्वॉट्, सीवी और अन्य विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग जरूरी है। उन्होंने कैंप के आयोजन के लिए जिला रोजगार अधिकारी और यंग प्रोफेशनलस का धन्यवाद करते हुए कहा कि कैंप से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूरा करने के उपरान्त अपना कैरियर चुनने व कम्पनियों में जॉब करने में सहायता मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  महिला वर्ग की हितकारी नहीं भाजपा सरकार :- राजीव राणा

कैंप में जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद, एचसीएम रूक्मणी, अनुदेशिका सेविंग टेक्रोलॉजी सुमन वोध और अंजना कुमारी, अनुदेशिका कॉस्मेटोजोजी मिनाक्षी राणा, अनुदेशिका फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्रोलॉजी पूजा शर्मा, अनुदेशिका इलेक्ट्रॉनिक्स मैकैनिक मंजू लता शर्मा भी उपस्थित रहे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल