बाल विकास परियोजना नादौन के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त कुल 21 पदों को भरने के लिए पात्र महिलाओं से 2 सितंबर शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय नादौन में सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सीडीपीओ संजय गर्ग ने बताया कि पांच आंगनवाड़ी केंद्रों कमलाह, रोपड़ू, जसाई, खंुगण और कुन्ना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।
जबकि, 16 आंगनवाड़ी केंद्रों भलौण, पुरनदयाल, करंडोला, धनियारा, नगर परिषद नादौन वार्ड नंबर-5ए, कड़साई, मझियार-1, गलोल, रोपड़ू, झडूं, दोबड़कलां, पनसाई-1, धनेटा-2, बैहरड़, सलाम और बलाहर में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
सीडीपीओ ने बताया कि आवेदक की आयु आवेदन की अंतिम तिथि यानि 2 सितंबर को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। आवेदक कम से कम बारहवीं पास हो और सभी संसाधनों से उसके परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक न हो। आय के संबंध में तहसीलदार या नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों
सीडीपीओ ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों के आधार पर होगी। इसमें शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक, आंगनवाड़ी कर्मचारी, बाल सेविका, बालवाड़ी अध्यापिका, नर्सरी टीचर या उसी पंचायत में कार्यरत सिलाई अध्यापिका और शिशु पालक के रूप में अनुभव के लिए अधिकतम 3 अंक, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता के लिए 2 अंक, एससी, एसटी या ओबीसी के 2 अंक, एकल नारी के लिए 3 अंक, केवल दो बेटियों तक सीमित परिवार से संबंध रखने वाली अविवाहित प्रत्याशी या केवल दो बेटियों की माता होने के लिए 2 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं।
दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया के लिए प्रार्थी को 8 सितंबर को सुबह 10 बजे सीडीपीओ कार्यालय नादौन में मूल प्रमाण पत्रों सहित व्यक्तिगत रूप से स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अलग से कोई बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा। चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र और ग्राम पंचायत कार्यालय में भी उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय नादौन में संपर्क किया जा सकता हैे।
-
Sirmour Panchayat Scam: चमत्कारी बाईक! दो चक्करों में ढोई टनों के हिसाब से रेत-बजरी
-
Share Market Fall: शेयर बाजार में भारी गिरावट के 5 प्रमुख कारण, सेंसेक्स में 308.47 अंकों की कमी, निफ्टी 24,650 से नीचे बंद.
-
Car Loan Best Offer: जानिए, 2025 में कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ब्याज?
-
Himachal Pradesh Weather: 3 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बरसेंगे बादल…
-
DA Hike in July 2025: सरकारी कर्मचारियों के लिए DA का जल्द हो सकता है ऐलान..!
- Apple iPhone 17 Pro Max: Expected Launch Date, Specifications, and Price in India











