HP News: रिसर्च ऑफिसर के रूप में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए ललित कुमार बने प्रेरणा का स्रोत


HP News: रिसर्च ऑफिसर के रूप में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए ललित कुमार बने प्रेरणा का स्रोत

HP News in Hindi: कुठेरा गांव, डाकघर मलांगन, तहसील झंडूत्ता जिला हमीरपुर के निवासी ललित कुमार, हिमाचल प्रदेश के आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में रिसर्च ऑफिसर (क्लास 1 गजेटेड) पद पर चयनित होकर सफलता की एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और लगन की कहानी कहती है, बल्कि यह उनके परिवार और दोस्तों के अटूट समर्थन का भी प्रतीक है।

ललित कुमार, ब्रह्मा नंद शर्मा और पुष्पा कुमारी के पुत्र, ने स्नातक के बाद भारतीय नौसेना में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। अपनी सेवा के दौरान भी उन्होंने अपनी शिक्षा को प्राथमिकता दी और इग्नू से तीन परास्नातक डिग्रियां—एमटीएम (मास्टर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट), एमए (अंग्रेजी), और एम.कॉम (मास्टर ऑफ कॉमर्स)—हासिल कीं।

जुलाई 2021 में नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद, ललित ने न केवल नियमित रूप से बी.एड की पढ़ाई पूरी की, बल्कि सहायक रसायनज्ञ के रूप में कार्य करते हुए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी भी की। उनके इस अथक परिश्रम और दृढ़ निश्चय का परिणाम आज सबके सामने है, जब उन्होंने प्रतिष्ठित रिसर्च ऑफिसर परीक्षा पास कर हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example