Hamirpur News: पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लगने से 5000 मुर्गे जिंदा जले

Photo of author

Tek Raj


Poultry Farm Fire: Hamirpur News: पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लगने से 5000 मुर्गे जिंदा जले

हमीरपुर |
Hamirpur News: हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के दलचेहड़ा बुधवार रात पोल्ट्री फार्म में आगजनी (Poultry Farm Fire) की घटना सामने आई है। इस आगजनी में 5000 के करीब मुर्गे जिंदा जल गए हैं। जानकारी के अनुसार फॉर्म में 12000 मुर्गे थे। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं।

आगजनी की यह घटना रात 1:00 बजे के करीब सामने आई है। 1:15 बजे के करीब अग्निशमन विभाग को घटना के बारे में सूचित किया गया है। प्लांट के मालिक जगतार ने कहा कि उसका लाखों का नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि बलवीर चंद्र व जगतार सिंह पार्टनरशिप में इस फॉर्म को चलाते हैं।

अग्निशमन विभाग हमीरपुर (Fire Department Hamirpur) की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थी जिससे कुछ हद तक राहत और बचाव कार्य हो पाया है। मामले की पुष्टि करते हुए अग्निशमन चौकी बिझड़ी के प्रभारी वतन सिंह का कहना है कि आग लगने से छोटे और बड़े 5000 मुर्गे जल गए हैं जबकि फार्म की संपत्ति को भी नुकसान हुआ है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example