Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित: हिमाचल की कर्ज़ लेने की सीमा बढ़ी

Post Office Senior Citizen Saving Scheme: इस स्कीम में निवेश के बाद हर महीने अकाउंट में आएगा 20,050 रुपये ब्याज!

हिमाचल प्रदेश सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में खर्चे पूरे करने के लिए तय सीमा से अधिक कर्ज ले सकेगी। धर्मशाला के तवोपन में चल रहे शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध संशोधन विधेयक 2023 को सदन में ध्वनिमत में पारित कर दिया गया।

इस विधेयक के पारित होने के बाद अब राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष में 11 हजार करोड़ रुपये तक ऋण ले सकेगी। अभी तक कर्ज लेने की तय सीमा आठ हजार करोड़ रुपये थी।

इस संशोधन विधेयक को गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सदन में पेश किया था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की गैरमौजूदगी में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को इस संशोधन विधेयक को पारित करने का प्रस्ताव सदन में रखा। इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने सदन को अवगत करवाया कि केंद्र सरकार से कर्ज की सीमा बढ़ाने की अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने इस संशोधन विधेयक को पारित किया है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में हिमाचल प्रदेश पर कर्ज करीब 74,622 करोड़ रुपये हो जाएगा। पूर्व भाजपा सरकार ने 26,716 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: आरोपी सूरज की हिरासत में मौत मामले में CBI अदालत के फैसले पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी ये प्रतिक्रिया

इस बीच शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में जीएसटी (वस्तु एवं सेवाएं कर) रिटर्न के सरलीकरण से जुड़ा एक अध्यादेश और इससे संबंधित विधेयक भी सदन भी पारित किया गया। इस संशोधन विधेयक में केंद्र सरकार की ओर से वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 43वीं और 45वीं बैठकों में सुझाए गए वित्तीय अधिनियम के संशोधन शामिल किए गए हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment