Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Snow Marathon: विश्व के सबसे ऊंचे और एशिया के एकमात्र स्नो मैराथन के अधिकतम खिताब डिफेंस फोर्सिस के नाम

Snow Marathon: विश्व के सबसे ऊंचे और एशिया के एकमात्र स्नो मैराथन के अधिकतम खिताब डिफेंस फोर्सिस के नाम

Snow Marathon: लगभग साढ़े दस हजार फीट स्थित अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर लाहौल घाटी स्थित सिस्सू में आयोजित किये गये विश्व के सबसे ऊंचे और एशिया के एकमात्र – स्नो मैराथन के चौथे संस्करण में अधिकतर खिताब डिफेंस फोर्सिस के नाम रहे। भारतीय सेना की डोगरा स्काउट रेजिमेंट के नाईक हेत राम ने चार घंटे और 15 मिनट का समय दर्ज कर 42 किलोमीटर की स्नो मैराथन का खिताब अपने नाम किया।

लद्दाख स्काउट्स के तमचोर दूसरे स्थान पर रहे। इडिंयन ऐयरफोर्स के ओपी सरन को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग में गत वर्ष की चैम्पियन तेनजिन डोल्मा ने चार घंटे और 46 मिनट में यह रेस जीती।

पुरुषों की हाफ मैराथन 21 किलोमीटर के खिताब पर नंगदन पहले जबकि नामग्याल दूसरे स्थान पर रहे। रविकांत को तीसरा स्थान मिला। महिला वर्ग में नताशा मेहर चैम्पियन बनी। दस किलोमीटर की रेस में स्मेजिन को पहला, रोहित को दूसरा जबकि सौरभ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में निधि झा विजेता साबित हुई।

इसे भी पढ़ें:  पूर्व सीएम वीरभद्र के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी, दून के पूर्व विधायक ने कही यह बात
Snow Marathon Highlights
Snow Marathon: विश्व के सबसे ऊंचे और एशिया के एकमात्र स्नो मैराथन के अधिकतम खिताब डिफेंस फोर्सिस के नाम
Snow Marathon: विश्व के सबसे ऊंचे और एशिया के एकमात्र स्नो मैराथन के अधिकतम खिताब डिफेंस फोर्सिस के नाम

पांच किलोमीटर की दौड़ में विमल ने बाजी मारी जबकि महिला वर्ग में प्रिंयका पहले स्थान पर रही। पर्यटकों, बच्चों और स्थानीय लोगों में में स्नो मैराथन के प्रति रुचि जगाने के लिये एक किलोमीटर की दौड़ का भी आयोजन किया गया। जिला लाहौल स्पिति के डिप्टी कमीश्नर राहुल कुमार ने विजेताओं और अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस वर्ष डिफेंस फोर्सिस – इंडियन आर्मी, इंडियन ऐयरफोर्स, आईटीबीपी, एसएसबी, बारआरओ सहित देश के कोने कोने से प्रोफेशनल्स रनर्स और फिटनेस प्रेमियो के साथ कुल 247 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इंटरनैश्नल एथलीट एसएसबी के डीआइजी मुकेश कुमार ने अपने नौ जवानों सहित दौड़ में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: किन्नौर में निगुलसरी के पास अवरुद्ध हाईवे हुआ बहाल, किन्‍नौर-स्‍पीति का संपर्क जुड़ने से लोगों को मिली राहत

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये फोर्टिस हस्पताल मोहाली की डॉक्टरी टीम इस दौरान मौजूद रही। मैराथन को जिला प्रशासन, हिमाचल पर्यटन विभाग सहित बिसलेरी, टाईगर बाम, कैंपस शूज, बाॅन, फास्ट एंड अप और रेड बुल का समर्थन मिला।

रीच इंडिया के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी व आयोजक राजीव कुमार और स्नो मैराथन के संस्थापक गौरव शिमर ने बताया कि स्नो मैराथन के गत चार संस्करणों की अपार सफलता के बाद वे लाहौल – स्पीति सर्किट में रनिंग कम्युनिटी के लिये बेहतरीन प्लेटफार्म बनाने के लिये योजना बनाई है। लाहौल घाटी में जून 6 को अल्ट्रा रन जबकि 8 जून को फुल मैराथन का आयोजन किया जायेगा।

सितंबर माह में इंडियन आर्मी के सद्भावना प्रोजेक्ट के तहत स्पीति मैराथन का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें देश भर धावकों को इन घाटियों में आमंत्रित किया जायोगा। इन इवेंट्स का उद्देश्य लोगों को हिमालयन कंजर्वेशन के प्रति सजगता प्रदान करने और लाहौल स्पीति में पर्यटन के साथ साथ साहसिक गतिविधियों को प्रोत्साहन करना है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह पर जालसाजी का आरोप, FIR दर्ज

कार्यक्रम के दौरान डीएफओ अनिकेत मारुति, बाल विकास अधिकारी खुशविन्दर सिंह, जिला बाल रक्षा अधिकारी हीरा नंद, स्नो मैराथन के मुख्य सलाहकार अरुण नटराजन, कर्नल सौरभ शिमर, राजेशचंद सहित अन्य अधिकारीगण शामिल रहे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now