Una: विजिलेंस ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा लेबर ऑफिसर..!

Photo of author

Tek Raj


रिश्वत Himachal News, una news

Una Crime News: हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (Vigilance ) की टीम ने शुक्रवार को जिला श्रम अधिकारी (labor officer) रणवीर डडवालिया को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक लेबर ठेकेदार की शिकायत के बाद की गई, जिसने आरोप लगाया था कि श्रम निरीक्षक उसका लाइसेंस नवीनीकरण करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

शिकायत के अनुसार, ठेकेदार ने बताया कि रणवीर डडवालिया ने उससे 10,000 रुपये की रिश्वत (bribe) मांगी थी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत जाल बिछाया और ठेकेदार को रिश्वत की डील के लिए भेजा। जैसे ही श्रम अधिकारी ने राशि स्वीकार की, विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी थाना ऊना की टीम ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो, फिरोज खान ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ के साथ-साथ उसके बैंक खातों की भी जांच की जाएगी। अधिकारी का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करते हुए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

kips600 /></a></div><ul><li><em><a href=सपनों की उड़ान! Superboys of Malegaon एक प्रेरणादायक सिनेमाई यात्रा!
  • Rice Mill: विधायक रामकुमार ने बनलगी में किया राइस मिल का उदघाटन..!
  • एमडी से वार्ता विफल: HRTC चालक-परिचालकों का गुस्सा फूटा, दे दी “चक्का जाम” की चेतावनी..!
  • Stock Market Fraud: मुंबई कोर्ट ने पूर्व SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच और पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश..!
  • IPS Ilma Afroz Controversy: IPS इल्मा अफ़रोज़ को DGP दफ्तर में मिली तैनाती, हाईकोर्ट ने स्पष्टीकरण मांगा
  • Himachal News: एसपी बद्दी के रातों रात घर खाली करने पर उठने लगे सवाल..! आखिर क्या रही लंबी छुट्टी पर जाने की वजह …?
  • Una: हरदीप का शव 10 दिन बाद नहर में मिला, एक्स ने नए ब्वॉयफ्रेंड से करवा दी थी हत्या
  • Tek Raj

    संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

    Join WhatsApp

    Join Now
    Popup Ad Example