Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Anand Sharma Nomination: कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने किया नामांकन

Anand Sharma Nomination: कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने किया नामांकन

Anand Sharma Nomination: कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके साथ विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा, रघुवीर सिंह बाली, सीपीएस राम कुमार  व अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद आनद शर्मा ने जोरावर स्टेडियम में रैली भी की।

जानकारी के अनुसार, आनंद शर्मा ने गुरुवार को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम सुक्खू को भी पहुंचना था, लेकिन मंडी में विक्रमादित्य सिंह का नामांकन होने के चलते वह देरी से पहुंचे। हालांकि शुभ मूहुर्त के चलते इससे पहले ही आनंद शर्मा ने अपना नामांकन  ( Anand Sharma Nomination ) दाखिल कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  HP Cabinet Decisions: हिमाचल मंत्रिमंडल के निर्णय, शिक्षकों के तबादलों पर रोक, सैकड़ों पदों को भरने की मंजूरी

आनंद शर्मा के नामांकन दाखिल करवाने के लिए धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सशक्त उम्मीदवार देना चाह रही थी इसलिए प्रदेश में उनकी ओर से हैवीवेट कैंडिडेट उतारे गये हैं। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा एक राष्ट्रीय नेता हैं, और  पार्टी हाईकमान ने बहुत सोच विचार के बाद आनंद शर्मा को फाइनल किया है।

आनंद शर्मा पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से संसद पहुंचते रहे हैं। वह यूपीए सरकार के दौरान वाणिज्य मंत्री भी रह चुके हैं। आनंद शर्मा ब्राह्मण समुदाय से संबंध रखने वाले नेता हैं। आनंद शर्मा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भी बेहद करीबी माने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Weather: हिमाचल में बढ़ने लगी ठंड, झरने जमे, सड़कें फिसलन भरी, चार शहरों में पारा माइनस में...

Anand Sharma Nomination |

इसे भी पढ़ें:  Himachal: पीजी कोर्स करने वाले चिकित्सकों को प्रदेश सरकार देगी पूरा वेतन
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now