Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bus Fare Hike in HP: HRTC की बसों में अब सामान ले जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना लगेगा किराया..!

Bus Fare Hike in HP: HRTC की बसों में अब सामान ले जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना लगेगा किराया..!

Bus Fare Hike in HP: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपनी बसों में सामान लाने और ले जाने पर किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। दिवाली से पहले किराया बढ़ाने के लिए जारी की गई अधिसूचना अब लोगों के लिए अतिरिक्त खर्च का कारण बनेगी।

बता दें कि यह प्रस्ताव (Bus Fare Hike in HP) 28 सितंबर को एचआरटीसी की निदेशक मंडल की बैठक में पेश किया गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। अधिसूचना के अनुसार यदि सवारी अपने साथ 0 से 5 किलोग्राम तक का सामान लेकर बस में सफर करती है तो उसे यात्री किराये का चौथा हिस्सा चुकाना होगा। इसका बाकायदा टिकट कटेगा। इसके अलावा

इसे भी पढ़ें:  शीतकालीन सत्र : कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने फिर उठाई विधायकों के वाहन पर झंडी की मांग

इतना होगा सामान ले जाने के लिए नया किराया (Bus Fare Hike in HP)

वजन (किलोग्राम) यात्रियों के साथ किराया बिना यात्रियों के किराया
0 से 5 यात्री किराये का 1/4 यात्री किराये का 1/4
6 से 20 यात्री किराये का 1/2 यात्री किराये का 1/2
21 से 40 पूरा यात्री किराया पूरा यात्री किराया
41 से 80 पूरा यात्री किराया दो यात्रियों का किराया

गौरतलब है कि दिवाली के दौरान लोग घरों को सामान लेकर जाते हैं ऐसे में उन्हें अब इसका किराया चुकता करना होगा। जानकारी अनुसार बॉक्स में ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्टस, विद्युत उपकरण, ड्राई फ्रूट, बर्तन, सौंदर्य प्रसाधन, ऊन से बने उत्पाद (हॉजरी आइटम), दवाई, चिकित्सा उपकरण यात्रियों के साथ व यात्रियों के बिना माल ढुलाई की दरों को संशोधित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Kangana Ranaut Statement on Shankaracharya : शंकराचार्य के खिलाफ, एकनाथ शिंदे के लिए मैदान में उतरी कंगना रनौत

गौर करने वाली बात यह है कि हिमाचल सरकार के इस कदम (Bus Fare Hike in HP) से अवश्य ही लोगों की जेब पर वजन पड़ेगा। ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ गई है। दिवाली जैसे त्यौहार पर लोग अक्सर घरों में सामान लेकर जाते हैं, ऐसे में अब उन्हें इसका अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: चौथी बार CCTNS में पहला स्थान हासिल करने पर सीएम ने हिमाचल पुलिस की सराहना की
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now