Himachal News: हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस ने 6 में से जीतीं 4 सीटें, कांग्रेस की मौजूदा सीटें 34 से बढ़कर 38 हुई


Himachal News Shimla News

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार एक बार फिर मजबूत स्थिति में पहुँच गई है। प्रदेश में 6 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि दो सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

कांग्रेस ने लाहौल स्पीति, सुजानपुर, गगरेट और कुटलैहड़ से जीत हासिल की, जबकि भाजपा को बड़सर और धर्मशाला में जीत मिली है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की मौजूदा सीटें 34 से बढ़कर 38 हो गई हैं। दो सीटों पर जीत के बाद भाजपा की सीटों की संख्या 25 से बढ़कर 27 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के इंद्र दत्त लखनपाल और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सुधीर शर्मा की जीत हुई है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राकेश कालिया ने जीत दर्ज की है, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विवेक शर्मा जीते हैं, लाहौल स्पीति में कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह राणा जीते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example