Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर अखबारों के शीर्षक पर बवाल..! विपक्ष का बड़ा आरोप

Himachal News: राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर अखबारों के शीर्षक पर बवाल..! विपक्ष का बड़ा आरोप

Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दुसरे दिन (मंगलवार को) विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ हिंदी अखबारों ने राज्यपाल के अभिभाषण को “गलत” तरीके से पेश किया है। ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण एक सरकारी दस्तावेज है, न कि राज्यपाल के निजी विचार।

अखबारों के शीर्षक पर विवाद

जयराम ठाकुर ने व्यवस्था के प्रश्न को उठाते हुए कहा कि कुछ हिंदी अखबारों ने शीर्षक दिया है – “हिमाचल में आर्थिक संकट के लिए केंद्र जिम्मेदार : राज्यपाल”। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार मीडिया पर दबाव डाल रही है। सरकार के दबाव में कई अखबारों में गवर्नर एड्रेस को लेकर गलत खबरें छापी गई। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मीडिया में प्रकाशित इस खबर का संज्ञान लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा स्पष्ट करें कि ऐसा किसके कहने से हुआ है।

मुख्यमंत्री ने किया जवाब

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के नेता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण कैबिनेट द्वारा अनुमोदित एक सरकारी दस्तावेज है। उन्होंने ठाकुर पर मीडिया को डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। सुक्खू ने कहा, “शीर्षक संवाददाताओं द्वारा नहीं दिए जाते हैं। अगर विपक्ष अभिभाषण का श्रेय मुझे देना चाहता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।”सुखविंदर सुक्खू ने कहा, अखबारों के हेडिंग पर किसी का नियंत्रण नहीं है। यह उनका अधिकार है। राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ा है तो राज्यपाल ही लिखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- संज्ञान लिया जाएगा

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ठाकुर द्वारा उठाए गए मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले पर गौर किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रस्ताव लाया जाता है, तो उस पर संज्ञान लिया जाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now