Himachal: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के साथ कांगड़ा सांसद राजीव भारद्वाज ने 12 अगस्त 2025 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऊना से कांगड़ा के बीच कुन्नाह होकर नई रेल लाइन के लिए सर्वे की मांग उठाई। यह प्रस्तावित रेल लाइन हमीरपुर और कांगड़ा क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेगी, जिससे छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों, सैनिकों और पर्यटकों को विशेष लाभ होगा।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “किसी भी राज्य की आर्थिक मजबूती उसकी रेल और सड़क कनेक्टिविटी पर निर्भर करती है। रेल लाइन न केवल आर्थिक प्रगति को गति देती है, बल्कि सड़क परिवहन के दबाव को भी कम करती है। मैं हमेशा से हमीरपुर में रेलवे विकास के लिए प्रयासरत रहा हूं। आज राजीव भारद्वाज के साथ रेल मंत्री से मिलकर हमने ऊना-कांगड़ा रेल लाइन की जरूरत पर बल दिया।
यह रेल लाइन कालेश्वर महादेव, ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी, बगलामुखी, बज्रेश्वरी, चामुंडा देवी, मसरूर और बाबा बालकनाथ जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों को जोड़ेगी, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। साथ ही, NIT, IIIT, मेडिकल कॉलेज और सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों और शिक्षकों को भी सुविधा मिलेगी।”
राजीव भारद्वाज ने कहा, “कांगड़ा हिमाचल का महत्वपूर्ण जिला है, जहां तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास और विश्व प्रसिद्ध धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम है, जो पर्यटकों और खेल प्रेमियों को आकर्षित करता है। प्रस्तावित रेल लाइन पौंग बांध और धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना जैसे महत्वपूर्ण ढांचागत प्रोजेक्ट्स के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
यह रेल मार्ग धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, राजस्व बढ़ाएगा और क्षेत्र में आर्थिक अवसर पैदा करेगा। उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा आसान होगी, जिससे पर्यटन को और बल मिलेगा। यह रेल लाइन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करेगी, जिससे हिमाचल में कनेक्टिविटी, सुगमता और आर्थिक संभावनाएं बढ़ेंगी।”
-
Shimla: बिशप कॉटन स्कूल के तीन लापता छात्र बरामद , पकड़ा गया इन्हें ले जाने वाला शातिर..!
-
Himachal: शातिर ठगों ने हैक की उद्योग विभाग की वेबसाइट, फर्जी CM रिलीफ फंड बनाकर की लाखों की ठगी!
-
Sanju Samson : संजू सैमसन CSK में होंगे शामिल? अश्विन के इंटरव्यू ने मचाई हलचल!
-
Kangra News: फतेहपुर विधायक की अपील- अस्पताल के लिए दान करें, बचाएं लोगों की जान
-
Rajat Patidar: जानिए, क्यों इस आम लड़के के पास आ रहे हैं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के फोन!
-
Hero MotoCorp का 2026 तक मास्टरप्लान, इन धमाकेदार बाइक्स और स्कूटर्स की होगी लॉन्चिंग
-
Yezdi Roadster का नया अवतार, टीजर में दिखी झलक, कीमत और फीचर्स लीक!
-
SBI YONO Personal Loan: A Convenient and Paperless Loan Option for Customers











