Himachal Cloud Burst: मंडी के कोरतंग, और चंबा के चुराह में फटा बादल, भारी नुकसान..!

Published on: 6 July 2025
Himachal Cloud Burst: मंडी के कोरतंग, और चंबा के चुराह में फटा बादल, भारी नुकसान..!

Himachal Cloud Burst : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीते सोमवार की रात कई जगह बादल फटने से हुई तबाही के जख्म अभी ताजा ही है। इसी बीच एक बार फिर से प्रदेश के मंडी और चंबा जिला में बादल फटने से तबाही मची है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला के चौहारघाटी सिल्हबुधानी के कोरतंग में देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है, हालांकि इसमें कोई जानमाल को नुकसान नहीं है।

इसके अलावा चंबा जिला में दो जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार जिला चंबा के उपमंडल चुराह में दो स्थानों पर बादल फटने की सूचना है। पहला घटना, पंचायत बघेईगढ़ में सुबह करीब नौ से साढ़े नौ बजे के बीच बादल फटने से नकरोड़-चांजू मार्ग पर कंगेला नाला पर बना पुल बह गया। पुल बह जाने से क्षेत्र की चार पंचायतों चांजू, देहरा, चरड़ा व बघेईगढ़ का संपर्क उपमंडल मुख्यालय तीसा सहित जिला मुख्यालय से कट गया है।

हालांकि, बादल फटने की घटना के कारण यहां किसी अन्य तरह का अन्य नुकसान होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। वहीँ दूसरी घटना, चुराह की ही ग्राम पंचायत टिकरीगढ़ के बंधा नाला में भी बादल फटने की सूचना है। यहां बादल फटने से फसलों को नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि, यहां पर भी अन्य किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई भी सूचना नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि जिला चंबा के चुराह में रविवार सुबह बादल फटने की घटनाएं होने के बारे में सूचना मिली है। प्रशासनिक सहित विभागीय अधिकारियों को राहत कार्यों को जल्द शुरू करने को कहा गया है। टीमों को नुकसान का आकलन करने सहित व्यवस्थाओं को जल्द पटरी पर लाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

करेरी पंचायत के लोगों की फसल तबाह, जीवन यापन की बढ़ी चिंता

वहीँ जानकारी मिली है कि चंबा जिला के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत करेरी में भारी वर्षा के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। पंचायत के गांव नालउथारु, फंगरोड़ता, सरोता, चनहान, सारन, करेरी तथा कुगार में हुई मूसलाधार वर्षा व तूफान ने मक्की की फसल को पूरी तरह नष्ट कर रख दिया है। उक्त पंचायत के गांव के लोग एकमात्र मक्की की फसल पर निर्भर रहते हैं, जो कि रविवार सुबह वर्षा ने नष्ट कर दी है। लोगों ने राजस्व विभाग से मांग की है कि उक्त गांव में फसल का मौका कर गरीब परिवारों को सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

ट्रोल होने के बाद कंगना रनौत पहुंची, जयराम ठाकुर सहित किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने से आई आपदा के समय गायब रहने पर सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद भाजपा सांसद कंगना रनौत भी मंडी पहुंची, जहाँ उन्होंने नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दोनों नेताओं ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान कंगना रनौत ने ANI से कहा, “मंडी पर बहुत बड़ा संकट आया है। बादल फटने से कई जगह जलभराव हो गया है और संपर्क टूट गया है। सिराज और थुनाग जैसे इलाकों में संचार व्यवस्था प्रभावित हुई है। हालांकि, प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रख रहा है और प्रभावित लोगों के लिए राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। हमारी टीम हर प्रभावित क्षेत्र में पहुंच रही है।”

कंगना ने आगे बताया कि सिराज, करसोग और नाचन के कुछ इलाकों में भी भारी नुकसान हुआ है। कंगना ने कहा, “हम इन सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद सुनिश्चित करेंगे।”

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now