Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CM Sukkhu: दिल्ली से लौटे हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन अहम मुद्दों पर दी अपनी प्रतिक्रिया

CM Sukkhu: दिल्ली से लौटे हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन अहम मुद्दों पर दी अपनी प्रतिक्रिया

शिमला, 17 जुलाई 2025
CM Sukkhu News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से वापस लौट आए हैं। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और राज्य के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उनके समक्ष रखा। इस दौरान राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी कानूनी जीत भी हासिल हुई है। सीएम सुक्खू ने दिल्ली दौरे और हिमाचल में हाईकोर्ट के आदेशों के तहत वन भूमि से हटाए जा रहे अतिक्रमणों पर भी अपनी राय व्यक्त की।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वन भूमि से सेब के पेड़ों को इस तरह हटाए जाने के पक्ष में नहीं है। सीएम सुक्खू ने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट सरकार की दलीलों को नहीं मान रहा है, जिसके चलते राज्य सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जाने के विकल्प पर विचार कर रही है। उन्होंने बागवानी मंत्री को भी इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए बुलाया है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: प्रदेश के सभी अधिकारी और कर्मचारी मेरे परिवार के सदस्यः मुख्यमंत्री

सीएम सुक्खू ने यह भी बताया कि छोटे बागवानों को सरकारी भूमि पर मकान के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि उन्हें राहत मिल सके। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने हाल ही में सरकारी और वन भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी की थी। अदालत ने स्पष्ट किया कि केवल छोटे कब्जाधारकों पर ही नहीं, बल्कि बड़े कब्जाधारकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में सरकार को अगली सुनवाई में स्टेटस रिपोर्ट दायर करनी होगी।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला राज्य के लिए मील का पत्थर

दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से एक महत्वपूर्ण कानूनी सफलता मिली है। सर्वोच्च न्यायालय ने कड़छम-वांगतू जलविद्युत परियोजना से रॉयल्टी को लेकर राज्य के पक्ष में निर्णय सुनाया है। इस फैसले के तहत अब JSW एनर्जी कंपनी को इस 1045 मेगावाट क्षमता वाली परियोजना से राज्य को 12 फीसदी के बजाय 18 फीसदी रॉयल्टी देनी होगी।

इसे भी पढ़ें:  जयराम ठाकुर पर कांग्रेस मंत्रियों का बयान झूठ का पुलिंदा : बिक्रम

सीएम सुक्खू ने कहा कि इस फैसले से प्रदेश सरकार को लगभग 150 करोड़ रुपये की वार्षिक अतिरिक्त आय होगी। उन्होंने यह भी बताया कि बारह साल पूर्ण कर चुकी अन्य परियोजनाओं के लिए भी यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा, और राज्य को प्रति वर्ष 250 करोड़ रुपये से अधिक की आय की उम्मीद है।मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि सरकार ने वाइल्ड फ्लावर हॉल की लड़ाई में भी जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की संपत्ति को लूटने नहीं देगी और हर संभव प्रयास करेगी।

CM Sukkhu ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर की आपदा राहत पैकेज की मांग

दिल्ली में सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर हिमाचल के हितों को मजबूती से रखा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हिमाचल के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का आग्रह किया। इसके अलावा, राज्य के लिए आपदा राहत पैकेज की मांग भी की गई।

इसे भी पढ़ें:  गृह संगरोध में कोविड-19 रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं: मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल से संबंध रखते हैं, और यदि नड्डा नेतृत्व करें, तो वे उनके नेतृत्व में भी केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मांगने के लिए तैयार हैं। इसी तरह, उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से कर्ज की सीमा बढ़ाने का अनुरोध भी किया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल