Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Weather Update: तबाही मचाने के बाद हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून

Himachal Weather Update, Himachal Pradesh Weather Update, Himachal Pradesh Weather Himachal Weather Updates

Himachal Weather Update: हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून तबाही मचाने के बाद अब मानसून कमजोर पड़ता नज़र आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में साफ रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

मंगलवार और बुधवार को प्रदेश की राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम साफ रहने से सड़कों की बहाली के कार्यों में भी तेजी आने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त के बाद से बारिश में कमी के बाद प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली है। इससे पहाड़ों पर जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी सलाहकार तरुण भंडारी को हिमाचल पुलिस का नोटिस

जानिए क्या है अगामी 7 दिन की Himachal Weather Update

बता दें कि हिमाचल में पिछले 7 दिनों में नॉर्मल से 71 प्रतिशत कम बारिश और सितंबर के पहले 5 दिन में 61 फीसदी कम मेघ बरसे है। अमूमन 30 अगस्त से 5 सितंबर के बीच में 39.6 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार मात्र 11.5 मिलीमीटर मेघ बरसे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो अगले 7 दिन तक भी बारिश के आसार नहीं है। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि, हिमाचल प्रदेश में (Himachal Weather Update) मानसून सीजन में 24 जून से 29 अगस्त तक 382 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें से 130 की सड़कों हादसों में मौत हो गई। कुल 361 घायल हुए हैं। राज्य में 2476 घर ढह हो गए हैं। 10701 को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इसके अतिरिक्त 312 दुकानों व 5552 गोशालाओं को भी नुकसान हुआ है। मानसून सीजन के दौरान अब तक 8649.36 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। अब तक राज्य में भूस्खलन की 161 और अचानक बाढ़ की 72 घटनाएं सामने आई हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: मस्जिद विवाद! में हिन्दू संगठनों ने किया हिमाचल बन्द का आवाहन, प्रदेश में बाजार रहे बंद

केंद्र से नहीं मिला राहत का बड़ा पैकज
हिमाचल में भारी बारिश ने इतनी तबाही मचाई है की प्रदेश को उभरने में लम्बा समय लगेगा। हिमाचल सरकार को केंद्र से मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि केंद्र की तरफ से प्रदेश को अभी तक कोई विशेष राहत पैकज नहीं मिला है। मदद के नाम पर बस हर वर्ष आपदा के तहत मिलने वाली राशि के सहित लगभग 600 करोड़ की ही मदद मिल पाई है। जबकि प्रदेश में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment