Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP Multi Task Workers Salary: पीडब्ल्यूडी में तैनात मल्टी टास्क वर्कर्स को तीन माह से नही मिला वेतन..!

HP Multi Task Workers Salary: पीडब्ल्यूडी में तैनात मल्टी टास्क वर्कर्स को तीन माह से नही मिला वेतन ..!

HP Multi Task Workers Salary News: हिमाचल प्रदेश के आर्थिक हालातों और सुक्खू सरकार के सुधार के दावों पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि हिमाचल लोक निर्माण विभाग में तैनात लगभग 5,000 मल्टी टास्क वर्कर्स तीन महीने से वेतन से वंचित हैं। जहां एक ओर सीएम सुक्खू और राज्य सरकार अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर इन मेहनतकश मजदूरों को उनके हक की सैलरी तक नहीं मिल रही।

बता दें कि इन मजदूरों को प्रतिदिन 150 रुपये की मजदूरी मिलती है, जो किसी भी परिवार का भरण-पोषण करने के लिए नाकाफी है। पिछले साल नवंबर में सरकार ने 500 रुपये प्रति माह वेतन वृद्धि का ऐलान किया था, लेकिन इसके बाद से इन मजदूरों को किसी भी प्रकार की वेतन वृद्धि तो दूर लेकिन वेतन ही नहीं मिला है। परिणामस्वरूप, इन वर्कर्स की आर्थिक स्थिति और भी बदतर हो गई है।

इसे भी पढ़ें:  शीघ्र जारी होगी नए भर्ती आयोग की अधिसूचना: मुख्यमंत्री

प्रदेशभर में लोक निर्माण विभाग में काम करने वाले ये लगभग 5,000 मल्टी टास्क वर्कर्स अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। वेतन के बिना इन मजदूरों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। वहीँ कई जगह तो इन मल्टी टास्क वर्कर्स को अपने घर से 30 से 40 किलोमीटर दूर तक अपनी सेवाएं देने जाना पड़ता है।

इन मजदूरों का कहना है कि एक तो हमें पहले ही उनकी मेहनत के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा है। जो 4500 रुपए मासिक मिलता था वह भी पिछले तीन महीनों से नहीं मिला है। तीन महीने से सैलरी नहीं मिलने से उनकी आर्थिक परेशानियों बढ़ गई है। परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो है।  जबकि सरकार लगातार दावा कर रही है कि राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। इनका कहना है कि सरकार ने इनके वेतन में 500 रुपए वृद्धि कर वाहवाही तो लुटी, अधिसूचना भी जारी हुई लेकिन वेतन नही मिला। 

इसे भी पढ़ें:  वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रयासों से हजारों पीटीए शिक्षकों को मिला नियमितीकरण का लाभ: जय राम ठाकुर

अब सवाल उठता है कि बड़े बड़े मंचों से और मीडिया में हिमाचल प्रदेश सरकार आर्थिक स्थिति में सुधार के दावे तो करती है, लेकिन वह अपने इन गरीब कर्मचारियों को क्यों नजरअंदाज कर रही है? सरकार को चाहिए कि वह अपनी प्राथमिकताओं को तय करे और सबसे पहले उन गरीब मजदूरों की समस्याओं का समाधान निकाले, जो राज्य के निर्माण में अपनी मेहनत से योगदान दे रहे हैं।

क्योंकि लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स के तौर पर वही लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो गरीव और मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बंध रखते हैं, ऐसे में  तीन माह से सैलरी नहीं (HP Multi Task Workers Salary) मिलने से वह किस मानसिक स्थिति से गुजर रहे होंगे।
इसे भी पढ़ें:  HP CABINET DECISIONS: चयन आयोग जारी करेगा दो भर्ती परिणाम, 180 पदों को भरने की मंजूरी,जानें अन्य फैसले
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल