Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: आठवीं कक्षा के आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों पर छात्रों को मिली बड़ी राहत, बोर्ड ने दिए ग्रेस मार्क्स

Himachal News: आठवीं कक्षा के आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों पर छात्रों को मिली बड़ी राहत, बोर्ड ने दिए ग्रेस मार्क्स

Himachal News: हिमाचल प्रदेश (HPBOSE) स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में आयोजित की गई आठवीं कक्षा की परीक्षा में हिंदी और गणित विषयों के प्रश्नपत्रों में सिलेबस से बाहर के सवाल पूछे जाने पर छात्रों को बड़ी राहत दी गई है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस मामले में छात्रों को दोनों विषयों में छह-छह अतिरिक्त अंक (ग्रेस माक्र्स) देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस फैसले से छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।

गौरतलब है कि परीक्षा में 14 अंकों के सवाल सिलेबस से बाहर के थे। जब छात्रों ने पेपर देखा, तो वे हैरान रह गए। इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश राजकीय भाषायी अध्यापक संघ और टीजीटी कला संघ ने सरकार और शिक्षा बोर्ड से छात्रों के लिए ग्रेस मार्क्स की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें:  ड्रग माफिया पर नकेल कसने के लिए एनडीपीएस अधिनियम में संशोधन की भी आवश्यकता

अध्यापक संघ की पहल ने लाया समाधान

जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश राजकीय भाषायी अध्यापक संघ और टीजीटी कला संघ ने इस त्रुटि को गंभीरता से उठाया। उन्होंने शिक्षा बोर्ड के सचिव से संपर्क कर छात्रों की बेहतरी के लिए कदम उठाने की अपील की। बोर्ड ने उनकी मांग पर सहमति जताते हुए छात्रों को अतिरिक्त अंक देने का आश्वासन दिया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now