Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: हिमाचल में गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएँ चिंताजनक, अब राजगढ़ में शिक्षक पर लगे गंभीर आरोप..!

Himachal News: हिमाचल में गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएँ चिंताजनक, अब राजगढ़ में शिक्षक पर लगे गंभीर आरोप..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली घटनाएँ चिंता का सबब बन रही हैं। हाल ही में सोलन जिले के अर्की उपमंडल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा मासूम बच्चियों के साथ अभद्रता का मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रहा। वहीं, सिरमौर जिले में भी ऐसी ही एक घटना ने स्कूलों में बच्चियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

दरअसल, सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में 25 छात्राओं ने अपने गणित शिक्षक पर छेड़छाड़ और अश्लील व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस खबर ने न केवल स्कूल परिसर, बल्कि पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ा दी। गुरु, जिसे समाज में आदर्श और मार्गदर्शक माना जाता है, पर ऐसी शर्मनाक हरकतों का आरोप लगना बेहद निंदनीय है।

छात्राओं का कहना है कि शिक्षक न केवल आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते थे, बल्कि उनका व्यवहार भी असहज और अनुचित होता है। मामले की जानकारी मिलने के बाद इस घटना से गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल पहुँचकर हंगामा किया और माँग की कि आरोपी शिक्षक को तत्काल कठोर सजा दी जाए, ताकि इस पवित्र रिश्ते की मर्यादा को कोई और ठेस न पहुँचाए।

इसे भी पढ़ें:  सरकार ने जेसीसी बैठक में पुलिस के साथ फिर किया पराया व्यवहार

जानकारी के मुताबिक, लगभग दो दर्जन छात्राओं ने स्कूल की प्रधानाचार्या को सामूहिक लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें शिक्षक द्वारा अनुचित तरीके से छूने और अश्लील व्यवहार का उल्लेख किया गया। छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की।

हालांकि शुक्रवार को यह मामला स्कूल प्रशासन के संज्ञान में आया था, लेकिन शनिवार दोपहर तक कोई ठोस कदम न उठाए जाने से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा। अभिभावक और अन्य लोग स्कूल परिसर में एकत्र हुए शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उपमंडलाधिकारी (SDM) राजगढ़ और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचे और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। SDM के आश्वासन और भारतीय दंड संहिता की धारा 75 तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में यूरोलाॅजी एवं ईएनटी सेवाएं निःशुल्क

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की पारदर्शी जाँच की जाएगी। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि यदि आरोप सही पाए गए, तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक संगडाह मुकेश दडवाल ने मामले की पुष्टी की है।

शिक्षा विभाग और उपमंडल प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि मामले की गहन जाँच के आदेश दे दिए गए हैं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। दोषियों को कड़ी सजा देकर मिसाल पेश की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी शिक्षक ऐसी घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now